Film Trahimam On Mx Player: अचलेश्वर फिल्म्स द्वारा निर्मित और बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म त्राहिमाम (Film Trahimam) कुछ दिनों पहले एमएक्स प्लेयर पर भी रिलीज हुई. आपको बता दें कि इस फिल्म में सिनेमाघरों में भी काफी धूम मचाई थी जिसके बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है.
महिला मजदूर पर हुए जुर्म की कहानी है त्राहिमाम
फिल्म की कहानी चंपा (बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान) के दर्द को बयां करती है. चंपा और उसका पति बल्लू राजस्थान स्थित एक ईट की भट्टी में मजदूरी का काम करते हैं. इसी बीच भट्टी का मालिक और उसके कुछ साथी चंपा का रेप कर देते हैं. रेप होने के बाद चंपा अपनी शिकायत दर्ज कराने जब पुलिस स्टेशन जाती है, तो पुलिस इंस्पेक्टर भी चंपा की शिकायत दर्ज नहीं करता क्योंकि वो भट्टी के मालिक का दोस्त है. मौका पाकर पुलिस इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मी भी चंपा का रेप कर देते हैं. भट्टी का मालिक स्थानीय विधायक वीर प्रताप सिंह राणा (पंकज बेरी) का भांजा है इसलिए उसे किसी का भी डर नहीं है. फिर यहां पर एंट्री होती है, एसपी आर्या ठाकुर की जो कि चंपा को इंसाफ दिलाने का फैसला करती है. अब चंपा को इंसाफ मिलेगा या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
डायरेक्शन
किसी भी कहानी को सिनेमा के जरिए दिखाने के पीछे सबसे अहम योगदान फिल्म के डायरेक्टर का होता है. बहुत बड़ी स्टार कास्ट ना होने के बावजूद डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने फिल्म को एक सही दिशा देने का बेहतर प्रयास किया है.
कलाकारों का अभिनय
बंधी हुई कहानी के साथ-साथ यह फिल्म कई बार दर्शकों को भावुक होने पर मजबूर कर देगी. कलाकारों के अभिनय में कहा जाए तो Pankaj Berry अपने दमदार अभिनय के चलते सब कलाकारों पर भारी पड़ते दिखाई दिए. पंकज बेरी के अलावा Arshi khan, Adi Irani, Mushtaq Khan Raju Kher, Ramit Thakur जैसे कलाकारों ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया.
फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात की जाए, तो ये और बेहतर हो सकता था. लेकिन फिल्म की कहानी और डायलॉग्स काफी दमदार है. फिल्म का टाइल भी काफी अच्छा है. फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम है. कुल मिलाकर फिल्म दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का एक अच्छा खासा पैकेज है.