अगर आप देश भक्ति के लिए भावुक हो जाते हैं तो सच पूछिए फिल्म तान्हाजी देखते वक्त 3D के मनोरंजन के साथ-साथ आप को दिया गया यह काला चश्मा आपके आंसुओं को भी छुपाने के काम आ सकता है. यह जज्बात एक पिता के लिए पुत्र के विवाह से बढ़कर देश की आजादी के लिए, एक पहाड़ी में झूलते सैनिक का खुद रस्सी काट कर अपनी सेना का समय बचाते, एक स्त्री का अपनी मर्जी के बगैर विवाह के लिए राजी होना जैसे कई सीन आपको रुला सकते हैं.
आपको बता दें कि यह फिल्म छत्रपति शिवाजी के निष्ठावान सूबेदार तान्हाजी की जीवनी पर आधारित है. जोकि शिवाजी महाराज के संपूर्ण देश की आजादी के सपने में उनके महत्वपूर्ण सहयोगी रहे थे. फिल्म की खास बात यह रही कि अभिनेता अजय देवगन ने उनके किरदार को बखूबी निभाया. अजय देवगन के साथ साथ सेफ अली खान और लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर दिखी काजोल ने भी अपने अभिनय के जलवे बिखेरे.
उदय भान के नकारात्मक किरदार में नजर आ रहे सैफ अली खान ने पूरी फिल्म को रोमांचक बनाए रखा. यहां यह कहना कोई अचरज की बात नहीं होगी कि फिल्म के निर्देशक ओम रावत द्वारा बहुत अच्छा फिल्मांकन किया गया है. पहले फ्रेम से लेकर आखरी फ्रेम तक फिल्म तान्हाजी ने दर्शकों को बांधे रखने का पूरा प्रयास किया है. अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल के जीवन में यह फिल्म यादगार फिल्मों में से एक फिल्म होगी.