बॉलीवुड में जलवे बिखेरने वाले हीरो नंबर वन गोविंदा ने गोरखनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की. दरअसल गोविंदा पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर पहुंचे थे.
सूत्रों के अनुसार इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी मुलाकात लगभग आधे घंटे चली. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तर प्रदेश को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया. गोविंदा ने कहा कि यूपी सरकार के सहयोग के कारण पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी कई महत्वपूर्ण विषय चर्चा में रहे.
बता दें कि गोविंदा पूर्व में मुंबई से सांसद भी रह चुके हैं. लेकिन फिलहाल वे राजनीति से दूर हैं.इस दौरान एडीजी दावा शेरपा, आइजी जयनारायण सिंह, कमिश्नर जयंत नार्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे.योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ- 2019’ पुस्तक भेंट की