एक लम्बे अर्से से सिनेमा में विवाहेत्तर संबंधों के अलग अलग आयाम प्रस्तुत किये जाते रहे हैं. लेकिन आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई फ़िल्म ‘Parastree (परस्त्री)’ विवाहेत्तर संबंधों पर बनी एक ऐसी सशक्त और दिल को दहलाने देने वाली फ़िल्म है जो अपनी कहानी और अपने अंदाज़ से बयां से दर्शकों को सोचन पर मजबूर कर देखी.
भारत और नेपाल की साझेदारी में निर्मित फ़िल्म ‘Parastree (परस्त्री)’ में आपसी रिश्तों की जटिलताओं, प्रेम और वासना का ऐसा कॉकटेल प्रस्तुत किया गया है कि जिसे देखकर दर्शक अंत तक अपनी सीट से उठ नहीं पाएंगे. फ़िल्म की कहानी में समय-समय पर ऐसे-ऐसे ट्विस्ट्स आते हैं दर्शक हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
फ़िल्म का निर्माण शर्मीला पाण्डे और पुष्पराज टी न्यौपाने ने DS डिजिटल और नेन्दी क्रिएशन्स के बैनर तले किया है जबकि फ़िल्म को सशक्त अंदाज़ में पेश करने का ज़िम्मा निर्देशक सूरज पाण्डे ने बख़ूबी निभाया है.
निर्देशक सूरज पाण्डे ने इस बात को सुनिश्चित किया है पूरी फ़िल्म में दर्शकों को कहीं भी बोरियत का एहसास ना हो. फ़िल्म के निर्देशन से लेकर फ़िल्म का छायांकन, संपादन, संगीत, डायलॉग, स्क्रीनप्ले, फ़िल्म का प्रोडक्शन वैल्यू सबकुछ टॉप क्लास है जिसे फ़िल्म के निर्देशक सूरज पाण्डे ने लार्जर दैन लाइफ़ अंदाज़ में बड़े पर्दे पर पेश किया है.
हिंदी और नेपाली भाषा में रिलीज़ की गई ‘Parastree (परस्त्री)’ में शिल्पा मास्के, गौरव बिष्ट और कोशिश छेत्री ने प्रमुख भूमिकाओं में अपने-अपने किरदार को बड़ी ही शिद्दत और बढ़िया ढंग से निभाया है. सभी प्रमुख कलाकारों के उम्दा परफॉर्मेंस फ़िल्म को और भी देखने लायक बनाते हैं.
नेपाल के ख़ूबसूरत लोकेशन में शूट की गई ‘Parastree (परस्त्री)’ में रहस्य और रोमांच दोनों का ऐसा तड़का और समन्वय देखने को मिलेगा कि एक लम्बे अर्से तक इस फ़िल्म को अपने ज़हन से बाहर नहीं निकाल पाएंगे. आप भी ‘परस्त्री’ को सिनेमाघर के बड़े पर ज़रूर देखिए. यकीनन यह फ़िल्म आपका मनोरंजन करने के साथ साथ आप के दिलों में दशहत भी भर देगी.
यहां देखें ‘परस्त्री” का ट्रेलर :