प्रख्यात गजलकार व उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ चंद्रभाल सुकुमार (Dr. Chandrabhal Sukumar) जो कि वाराणसी मूल के निवासी हैं. हाल ही में उनके द्वारा लिखा गया एक गीत बॉलीवुड फिल्म त्राहिमाम में इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि डॉ चंद्रभाल सुकुमार द्वारा लिखित यह गीत उनकी बहुचर्चित किताब “गंधवन गीतों के” में प्रकाशित हुआ था.
हाल ही में फिल्म त्राहिमाम ने बॉलीवुड की मुख्य सुर्खियों में अपनी जगह बनाई थी. फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह कर रहे हैं. फिल्म में बतौर कलाकार अर्शी खान राजू खेर आदि ईरानी मुस्ताक खान सोमेंद्र तिवारी सहित बॉलीवुड के नामचीन कलाकार अभिनय कर रहे हैं.
उपरोक्त फिल्म का संगीत निर्देशन पीयूष रंजन ने किया है. फिल्म की छायाकार प्रख्यात कैमरामैन सुहास राव है. Dr.Chandrabhal Sukumar के अनुसार कवि एवं लेखक के लिए किसी भी बड़ी फिल्म में उनका लिखा गया गीत आना एक नूतन उपलब्धि के समान होता है उन्होंने इसके लिए फिल्म के निर्मातागणों का आभार व्यक्त किया है. वही फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह के अनुसार साहित्य जगत की एक बड़ी शख्सियत का उनकी फिल्म से जुड़ना उनके लिए गौरव का विषय है.