Bollywood News : Director Nikhil Prakash की Hindi Short Film Safar सुर्खियों में बनी हुई है। अगर सच में कुछ कर दिखाने का जुनून छा जाए तो संसाधन कभी भी आड़े नहीं आता,व्यक्ति किसी भी स्थिति-परिस्थिति में अपनी काबिलियत सिद्ध कर ही देता है कुछ ऐसे ही कहानी है फिल्म निर्देशक निखिल प्रकाश की। बचपन से ही कुछ अलग करने की ज़िद और कोशिश ने आज उनकी Hindi Short Film Safar को विश्व मंच पर ना सिर्फ सम्मान दिलाया बल्कि दर्जनों खिताब भी दिलाया।
सॉफ्टवेयर बिजनेस से सफर की शुरुआत
सॉफ्टवेयर बिजनेस से अपने सफर की शुरुआत करने वाले निदेशक Nikhil Prakash को स्कूल के दिनों से ही फिल्मों से प्यार हो गया था । 2003 मे उन्होने नौकरी छोड़ कर खुद की डॉक्युमेंट्री फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी बनाई और विगत 18 साल से अलग-अलग सरकारी,गैर-सरकारी संगठन के लिए सैकड़ों अवार्ड वीनिंग डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई । कहते हैं की इंसान के अंदर की भूख कभी शांत नहीं होती , खासकर अगर वो कला के प्रति हो । डॉक्युमेंट्री की दुनिया मे तारीफ मिलने के बाद निखिल ने फिक्शन की ओर रुख किया, उन्होने कई शॉर्ट फिल्मों का निर्माण व निर्देशन किया और अब उनके द्वारा निर्देशित Hindi Short Film “SAFAR” को विश्व स्तर पर एक अलग पहचान मिल रही है l
सफ़र’ एक महिला उपन्यासकार ‘मीरा’ की संवेदनशील कहानी है जो बचपन में अपने साथ हुए दर्दनाक अनुभवों के चलते ज़िंदगी से किसी भी तरह की उम्मीदें रखना छोड़ देती है. जल्द ही उसका अगला उपन्यास भी प्रकाशित होनेवाला होता है और उसी दौरान उसकी मुलाक़ात एक रहस्यमयी किस्म की महिला से होती है. मुलाक़ातों और बातों के सिलसिले के दौरान दोनों ज़िंदगी को लेकर तमाम बातें करते हैं. मीरा अपनी ज़िंदगी में हुए हर हादसे के लिए ईश्वर को ज़िम्मेदार ठहराती है, और वो महिला उसको जिंदगी की सच्चाई दिखती है . ख़ैर, अंत में जब दोनों अपने ‘सफ़र’ के लिए निकलते हैं तो एक मोड़ पर दोनों के साथ कुछ अजीब सा होता है l
Director Nikhil Prakash की Short Film Safar पर हुई अवार्ड की बरसात
ग़ौरतलब है Director Nikhil Prakash की शॉर्ट फ़िल्म ‘सफ़र’ ने ढेरों प्रतिष्ठित फ़िल्म समारोहों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इनमें गोल्डन स्पैरो इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल, रूस का ISAFF, उरूवट्टी इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल आदि का शुमार है. फ़िल्म का चयन स्वीडन फ़िल्म फ़ेस्टिवल अवॉर्ड के लिए फाइनलिस्ट के तौर पर किया गया था. इसके अलावा फ़िल्म को लंदन शॉर्ट फिल्म फ़ेस्टिवल के लिए नॉमिनी के तौर पर किया गया l
उल्लेखनीय है कि ‘सफ़र’ ने दुनिया भर के ढेरों पुरस्कार भी अपने नाम किये है. ‘सफ़र’ को इस्तांबुल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फ़िल्म के स्पेशल जूरी अवॉर्ड से नवाज़ा गया था तो GONA फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इसे भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फ़िल्म का ख़िताब हासिल हुआ था. गोल्डन लीफ़ इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इस फ़िल्म को महिलाओं पर बनी सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फ़िल्म का स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इनके अलावा, फ़िल्म को MOKKHO इंटरनेशनल फ़िल्म अवॉर्ड और गोल्डेन स्पार्रो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फ़िल्म का पुरस्कार प्राप्त हुआ था l
ज्ञात हो कि Director Nikhil Prakash फिल्मों में आने वाले युवाओं को ग्रेट इंडिया शो के बैनर तले सिनेमा तकनीकी से जुड़ी शिक्षा प्रदान करते हैं निखिल की मानें तो सिनेमा में आने के लिए सिनेमा का अच्छा छात्र होना बहुत जरूरी है,सिनेमा का अच्छा छात्र हर वक्त सिनेमा के प्रति आपके जुनून को बरकरार रखता है l निखिल अपने बैनर “ग्रेट इंडिया शो” के तहत अपनी जन्मभूमि पटना और कर्मभूमि मुंबई में समान रूप से युवाओं को फिल्मों की तकनीकी ट्रेनिंग देते आ रहे हैं l
वर्तमान में Nikhil Prakash की कंपनियां डिजिटल सिनेमैटिक्स और ग्रेट इंडिया शो देश विदेश की कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस के लिए वेव फिल्म, शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण कर रही है l
इस शॉर्ट फिल्म का निर्माण निखिल प्रकाश फिल्म्स के बैनर तले किया गया है । निखिल की मानें तो आने वाले निकटतम भविष्य में आधा दर्जन से अधिक शॉर्ट फिल्म व 2 से 3 फीचर फिल्मों के निर्माण की योजना है । इसके लिए प्री-प्रोडक्शन कार्य चल रहा है बहुत जल्द यह सारी फिल्में एक-एक करके फ्लोर पर आएगी l