कोटा के पास बारां राजस्थान के दीपक सहरिया (Deepak sehariya) का वीडियो गुरु रंधावा( Guru Randhawa) के द्वारा शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर छा गया था. जिसके बाद से कई लोगों ने दीपक के टैलेंट को सराहा और उसे इस फील्ड में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया. कोटा के V production की टीम Deepak को मुंबई लेकर आ चुकी है.
Media Hindustan से हुई बातचीत में V production के Rahul meena,Tanmay kapoor और Kulshaan Ks ने बताया कि वे यहां दीपक को प्रोफेशनल डांस क्लासेज दिलवा रहे हैं. क्योंकि दीपक की उम्र अभी मात्र 8 वर्ष है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है इसीलिए Deepak sehariya के कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए V production उसके साथ है.
अब सोशल मीडिया पर लोग दीपक को भी फॉलो करने लगे हैं. मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया कि ” धीरे धीरे सफल बनूंगा लेकिन बनूंगा ज़रूर! इतिहास बनाना है यारो, कोई एक दिन की Headline नहीं!! “ बातचीत में दीपक ने बताया कि वह गांव में ही सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं. सिनेमाघर तो उनके घर से 50 किलोमीटर के दायरे में कहीं भी नहीं है. जहां कहीं भी गाना देखने को मिल जाए वह वहीं से डांस सीखने का प्रयास करते हैं.