भारतीय टीम के कई दिग्गजों ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए BCCI को आवेदन भेजा है जिसमे एक नाम सामने आया है जो कि भारतीय दिग्गज आलराउंडर और पूर्व फील्डिंग कोच रोबिन सिंह का है!
कई ख़िताब अपनी टीम को जिता चुके रोबिन सिंह टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए BCCI को आवेदन भेज चुके हैं! क्रिकेटर रोबिन सिंह ने भारतीय टीम ही नहीं बल्कि इसके अतिरिक्त कई अन्य टीमों के लिए 15 साल तक सेवायें दीं हैं! रोबिन सिंह के फील्डिंग कोच के समय भारतीय टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के साथ-साथ टी-२० वर्ल्ड कप का पहला सीजन अपने नाम किया!
टीम इंडिया की सबसे छोटी शाखा कही जाने वाली अंडर 19 और इंडिया ए के साथ कोचिंग का अनुभव साझा करते हुए पूर्व भारतीय आलराउंडर रोबिन सिंह बताते हैं कि वे IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के असिस्टंट कोच भी रह चुके हैं!
मौजूदा कोच को टारगेट करते हुए रोबिन सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि “ मौजूदा कोच के रहते हुए टीम इंडिया लगातार वर्ल्ड कप के दो सेमीफाइनल हारी है! इसके साथ-साथ वर्ल्ड कप टी-२० चैंपियनशिप भी टीम इंडिया ने गंवाई है! लेकिन अब समय बदलाव का आगया है क्योंकि टीम को वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयार करना है!”
अब देखना यह है कि इतने दिग्गज खिलाडियों के आवेदनों में से किसका आवेदन स्वीकार किया जाता है !