बॉलीवुड न्यूज – Bollywood Biopic Film – बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों कि एक जैसी क्रेज लगी हुई नजर आ रही है। सभी प्रकार कि फिल्मों के साथ बायोपिक फिल्में भी सुपरहिट होने लगी है, साथ हि दर्शक इन फिल्मों को पसंद भी करते हुए नजर आ रहे है। आप सभी ने अभी तक खिलाड़ियों, भारतीय सैन्यो पर बनी बायोपिक फिल्मों कोबदेखा हि होगा। हालाकी और भी कई बायोपिक फिल्में आने कि सभी जगह चर्चा हो रही है।
ऐसे में हि अब 250 से ज्यादा मराठी और हिंदी फिल्मों में काम करनेवाले दिवंगत अभिनेता नीलू फूले ( Nilu Phule ) इनपर जल्द हि बायोपिक बननेवाली है। नीलू फूले नाटकों में काम करते करते 1968 में फिल्म जगत में भी अपने अभिनय कि शुरुआत की। उनकी पहली मराठी फिल्म एक गांव बारा भानगड़ी यह थी, और फिर इसके बाद उन्होने सामना, सिंहासन, पिंजरा, सोंगाड्या, थापड्या, चोरीचा मामला, लक्षमी पुढवे पाऊल, जैत रे जैत, सेनानी साने गुरुजी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसीके साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, जैसे कि अभिनेता अमिताभ दिलीप कुमार के साथ मशाल, अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ कूली और अनुपम खेर के साथ सारांश जैसे आदि फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी के साथ और कई उनसे जुड़ी बाते आप सभी को उनपर बनी बायोपिक फिल्म में देखने मिलेगी।
कुमार तौरानी ( Kumar Taurani ) बायोपिक पर काम करनेवाले है, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। इतना ही नहीं, उन्होंने नीलू फूले की लड़की गार्गी से फिल्म के राइट्स भी लिए हैं। वह इस साल के अंत में इस परियोजना पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं। “उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया है कि फिल्म में किसे कास्ट किया जाएगा। हम देखेंगे कि क्या होता है।