कोटा, 29 मई । कोटा के स्वयंसेवी संगठन पगमार्क फाउंडेशन ने कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों को बसाने के लिए राजस्थान की पूर्व वन मंत्री श्रीमती बीना काक और मानद वन्यजीव प्रतिपालक बालेंदु सिंह से मुलाकात कर सहयोग मांगा।
कोटा से गये पगमार्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष देवव्रत सिंह हाडा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमती बीना काक और बालेंदु सिंह से मुलाकात कर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ बसाने के मामले में आ रही दिक्कतों पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों को लाने के लिए आवश्यक वहां पहले से ही पर्याप्त प्रे-बेस और अन्य आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए।
राजस्थान सरकार के टाइगर रिजर्व पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद अभी भी सुरक्षा की दृष्टि से बहुत सकारात्मक तरीके से प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। देवव्रत सिंह ने बताया कि उन्होंने श्रीमती बीना काक और बालेंदु सिंह को कोटा आकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने का आग्रह किया ताकि उन्हें इस बात का अच्छे से आभास हो सके कि टाइगर रिजर्व में बाघों को बसाने के संबंध में कहां-कहां व्यवस्थाअों सम्बन्ध में कमी रह गई है जिन्हे पूरा किया जाना बाकी है और इसके बारे में वह राज्य सरकार से बात कर यहां की स्थिति में सुधार लाने में मदद करें ताकि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बेहतर पारिस्थितिकी माहौल में टाइगर को ला पाना संभव हो पाए। इस दौरान रूद्र हाड़ा जूनिया भी मौजूद रहे।