कलर्स टीवी पर टीवी शो “हरफूल मोहिनी” की शुटिंग के लिए मालवानी में मोहम्मद अली कम्पाउंड में “हरफूल मोहिनी” के सेट पर एक्टर त्रिलोकचंदर सिहं (Actor Trilokchander Singh) से हमारे मीडिया हिन्दुस्तान के रिपोर्टर से मुलाकात हुई जो “मोलक्की” में सरपंच की भूमिका के बाद फिर से “हरफूल मोहिनी” में सरपंच की भूमिका कर रहे हैं.
त्रिलोकचंदर शो के हर एपीसोड में निरंतर पंचायत के दृश्यों के आलावा चौधरी बलवंत के साथ में सरपंच के किरदार में प्रशंसनीय काम कर रहे रहे हैं I विदित रहे कि शो “मोलक्की” में एकटर त्रिलोकचंदर की सरपंच की भूमिका की कनटिन्युटी एक साल तक रही और उनके काम की काफी प्रशंसा रही.
त्रिलोकचंदर ने बताया कि “हरफूल मोहीनी” में उनकी भूमिका शुरू में निगेटिव करेक्टर है क्योंकि वह चौधरी बलवंत के साथ हैं जो एक निगेटिव करेक्टर है जिसे पोपयुकर एक्टर तेज सप्रू कर रहे है. परिस्थितियां बदलती हैं और आगे चल कर उनका करेक्टर पॉजिटीव हो जायेगा.
यहां बता दें कि शो “हरफूल मोहिनी” में सरपंच की भूमिका में एक्टर त्रिलोकचंदर के आलावा हरफूल की भूमिका में जैबी सिंह, मोहिनी की भूमिका में शगुन शर्मा, चौधरी बलवंत की भूमिका में तेज सप्रू , फूलवती माई की भूमिका में सुप्रिया शुक्ला, शारदा की भूमिका में जाह्नवी संगवान, संतोक की भूमिका मे अमल शेरावत, बनवारी की भूमिका में मनोहर तेली, के आलावा सोनाली निकम, महक चहल, प्रिया गौतम, प्रीती गंडवानी, पंकज विष्णु, रेशम राम पुर, इक्रा शेख, आशी सिंह, अक्छय सूरी, विन्न मुदगील, नुपुर यादव, आयान कपूर, मनीश खन्ना, सन्नी सचदेव, सत्यपाल गोसाईं, पवन पांडे, करन भान, सुमीत सेठिया और विशाल कपूर काम कर रहे हैं.







