शिवम रॉय प्रभाकर पिछले दिनों से अपने सांग चाल गज़ब है को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनका यह सांग ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा मई के अंतिम सप्ताह में रिलीज किया गया था जिसमे उनके साथ अभिनेत्री जन्नत ज़ुबैर रहमानी ने काम किया।
इससे पहले शिवम रॉय प्रभाकर कई फिल्मों में छोटे किरदारों में आ चुके हैं। बताते चलें कि शिवम रॉय प्रभाकर का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। बचपन से एक्टिंग में शौक रखने वाले इस शख्श ने स्कूल प्लेज़ के माध्यम से एक्टिंग से करीबी बनाये रखी। रामलीला द्वारा अपने अभिनय को दर्शकों के सामने जब रखा, तो लोगों ने खूब सराहा, और शिवम ने निश्चय कर लिया था कि उन्हें मुम्बई जाकर अपनी एक्टिंग को जारी रखना है किंतु यह बात अपने परिवार के समक्ष रख पाना थोड़ा मुश्किल था।
जब शिवम रॉय प्रभाकर ने दसवीं की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9 वां तथा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो उन्होंने बेझिझक अपनीं एक्टिंग की बात अपने परिवार के समक्ष रखी और उनके परिवार ने उनका साथ दिया।
शक्तिमान इस्टीट्यूट ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविज़न में अपना पहला ऑडिशन देने वाले शिवम रॉय प्रभाकर को चयन कर लिया गया किन्तु परीक्षा के चलते उन्हें वह मौका छोड़ना पड़ा।
अलीगढ़ व दिल्ली से थेटर करके 12वीं की परीक्षा देकर वह मुम्बई चले गए , जहां उन्होंने कई फिल्मों में छोटे किरदार किये और संघर्ष के बाद उन्हें ज़ी म्यूजिक कंपनी के सांग चाल गज़ब है में मुख्य किरदार में काम मिला, जो कि बहुत हिट हुआ। सांग में डायरेक्टर सागर जोशी व प्रोड्यूसर लक्ष्मण सिंह राजपूत हैं। बताते चलें कि इससे पहले प्रोड्यूसर लक्ष्मण सिंह राजपूत ने फ़िल्म कीप सेफ डिस्टेंस को को-प्रोड्यूस किया हुआ है जो कि जल्द ही रिलीज होगी। सांग के लाइन प्रोड्यूसर विनय आदित्य रॉय बताते हैं कि सांग को पवनी पांडेय द्वारा गया गया है, जिन्होंने शाहरुख खान की फ़िल्म रईस का लैला ओ लैला सांग गाया था। प्रिंस यादव ने सांग का मेल पार्ट गाया।
इस तरह शिवम रॉय प्रभाकर ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।