Bollywood Actor Rizwan Kalshyan से Media Hindustan की बातचीत में उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत ही आपको सफलता दिला सकती है उसका कोई शॉर्टकट नहीं है. अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके एक्टर रिजवान अब तक बॉलीवुड के 20 से ज्यादा प्रोजेक्टर चुके हैं. जिनमें गुल मकई, कीप सेफ डिस्टेंस, गो टू हेल, फौजी कॉलिंग, जैसी बॉलीवुड फिल्में शामिल है.
फिल्मों के साथ-साथ Actor Rizwan Kalshyan कई टीवी सीरियल और वेब सीरीज भी कर चुके हैं. 24 Season 2 सीरीज के दौरान रिजवान का अनिल कपूर के साथ नेगेटिव किरदार “शोएब” दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था. sony tv के पोरस सीरियल में भी Rizwan के एलेग्जेंडर के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया. इनके अलावा वे फैमिली मैन सीजन 2, दंगल की टीवी शो CIF, सावित्री एक क्रांति, और सोनी टीवी के CID मे भी महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके हैं.
मुजफ्फरनगर में जन्मे रिजवान का कहना है कि बॉलीवुड का सफर उनके लिए इतना आसान नहीं रहा. उनकी शुरुआत दिल्ली के थिएटर ग्रुप से हुई. लेकिन उनकी मंजिल मुंबई थी.
बाद में मुंबई आए लेकिन यहां उन्होंने सरवाइव करने के लिए मार्शल आर्ट और कराटे की क्लास देना स्टार्ट किया. क्योंकि रिजवान कराटे, ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, मार्शल आर्ट जंप रोप मे कई बार स्टेट और नेशनल चैंपियनशिप की विनर रह चुके थे इसी वजह से उनके लिए यह काम बड़ा आसान था.
दबंग 3 और मलंग जैसी फिल्मों में किया स्टंट डबल का काम
फिल्म फौजी कॉलिंग की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात फाइट मास्टर निशांत खान से हुई. जो कि उनके स्टंट और एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुए. तब उन्होंने रिजवान को action director Ejaz Gulab से मिलने और लुक टेस्ट की सलाह दी. एक टेस्ट देने के बाद उन्हें फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर के लिए स्टंट डबल करने का मौका मिला. हाल ही में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के मुख्य विलेन kiccha sudeep का भी स्टंट डबल रिजवान ने किया.
Rizwan Kalshyan का कहना है कि Aditya Roy Kapur एक अच्छे एक्टर के साथ बहुत अच्छे इंसान भी हैं. film Malang की शूटिंग के दौरान वे उनके लिए बहुत सहज और सपोर्टिव रहे.