वर्ष 2020 बेहद दुखद साबित हुआ है। साल के शुरुआती महीने से ही कई प्रसिद्ध व्यक्तित्व के मृत्यु की सूचनाओं के बाद यह वर्ष कोरोनावायरस को बढ़ावा देते हुए नज़र आया। अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजधानी रायपुर से बेहद सूचना सामने आई है! जानकारी है कि रायपुर के जाने माने व्यक्ति डॉ भानु प्रताप सिंह ( Dr Bhanu Pratap Singh ) का पिछले 2 दिन पहले निधन हो गया है।
Dr Bhanu Pratap Singh के पुत्र डॉ आदित्य प्रताप सिंह ( Aaditya Pratap Singh ) ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पिता डॉ भानु प्रताप सिंह को अचानक से दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉ भानु प्रताप सिंह डॉक्टरी के अलावा फिल्म निर्माण में भी रूचि रखते थे. उनके पुत्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने उनके होम प्रोडक्शन के बैनर तले दर्जनों शोर्ट फिल्म्स का निर्माण कर चुके हैं! ज्ञात है कि उन्हीने फिल्म निर्माण के अलवा कई फिल्मों में अभिनय भी किया है! पिता-पुत्र की यह जोड़ी कई वर्षों से शोर्ट फिल्म्स बनाकर दर्शकों का दिल जीतते आरहे थे! डॉ भानु प्रताप सिंह द्वारा बनायीं गई फिल्मों में TWO GENERATIONS, BHOOKH : THE HUNGER, AN EVERLASTING LOVE, GANDHI MEMORABILIA, CHHATTISGARH A NUMISMATIC HISTORY एवं कई अन्य फ़िल्में शामिल हैं।