मुंबई में मूसलाधार बारिश आम बात है यहां पिछले 10 घंटों से लगातार तेज बारिश के चलते कुछ इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश के चलते रेल सेवा हाईवे और सड़कें पानी से डूब गई कुछ घरों में कई फुट तक पानी घुस गया.
जानकारी के अनुसार बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंबई के लोअर परेल, भांडुप, प्रभादेवी जैसे इलाकों में देखा गया. कांदिवली के हाईवे के पास भूस्खलन के चलते हाईवे जाम हो गया इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे पर अचानक बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगी हालांकि इसमें किसी के भी मरने या घायल होने का पता नहीं चला है लेकिन उस वक्त यदि कोई सड़क पर होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
मुंबई में बरसात का यह आलम हर साल देखा जाता है हर वर्ष करोड़ों रुपए इस बात के लिए खर्च किए जाते हैं कि बरसात के मौसम में आम जनता को परेशानी ना हो पानी का निकास अच्छे से हो सके लेकिन कुछ ही घंटों की बारिश में सड़कों से पानी घरों के अंदर तक आ जाना प्रशासन की नाकामी को दिखाता है.