इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भारत के हर कोने में रोज किसी न किसी महिला,किशोरी यहां तक की बच्चियों का शोषण किया जा रहा है. हाल ही में हुए हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला उजागर हुआ था. पुलिस ने जांच में पता लगाया कि मोहम्मद आरिफ नाम के शख्स ने वारदात के दौरान पीड़िता का मुंह दबा रखा था सांस नहीं ले पाने के कारण पीड़िता की मौत हो गई थी.
शायद इसी कारण #Priyanka_Reddy #प्रियंका_रेड्डी #Nirbhaya #HangRapists #फूलनदेवीजिंदाबाद #JusticeForPriyankaReddy जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस तरह की दुखद घटनाओं पर जनता का गुस्सा स्वाभाविक है. परंतु प्रश्न यह उठता है कि इतने नियम कायदों और सुरक्षाओं के बावजूद आज भी हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा दयनीय स्थिति में नजर आती है. इससे पता चलता है कि महिलाओं के शोषण के मामलों में अधिक सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
इस मामले में भोपाल की महिला पुलिस अफसर पल्लवी त्रिवेदी की अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पल्लवी त्रिवेदी की अपील
मैं एक लड़की होने के नाते कुछ जरूरी सजेशन देना चाहती हूं जो हर हालत में एक लड़की और उसके परिजनों तक पहुंचने चाहिए
1. नाबालिक लड़कियों के केस में माता पिता और स्कूल की बहुत जिम्मेदारी होती है कम उम्र में लड़कियों के साथ कोई परेशानियों को ठीक से समझा नहीं सकती इसलिए खास करके पुरुष स्टाफ ड्राइवर सर्वेंट रिश्तेदार टीचर वगैरह के साथ बच्चों को अकेला न छोड़ें और इस कार्य को वे अपने मौलिक कर्तव्य की तरह निभाए
2. 8 वर्ष से बड़ी उम्र की बच्चियों को रेप का अर्थ समझा दे अगर कोई पुरुष उनसे अश्लील इशारे या अश्लील चलचित्र देखे या दिखाने की कोशिश करें तो पेरेंट्स को इस बात की जानकारी मिले. यह हरकतें किसी के भी बलात्कारी होने का लक्षण है .इस मामले में खुलकर बातचीत हो डांट डपट के समझाने का प्रयास ना करें
3. किशोर लड़कियों को मोबाइल और वन टच इमरजेंसी नंबर के बारे में समझाएं. उनके साथ स्प्रे चाकू केजी सेफ्टी अनिवार्य रूप से बैग में रखने की हिदायत दें और इसका डेमो देकर उन्हें ट्रेंड करावे.
4. अपने पास एक एक तेज आवाज वाली सीटी भी रखें. अक्सर तेज आवाज के कारण अपराधी भाग जाया करते हैं.
5.पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस स्टेशन का नंबर हमेशा अपने पास रखें.
6. ऑटो टैक्सी या अन्य कोई वाहन हायर करने के बाद उसका नंबर और लोकेशन तुरंत घर पर ट्रांसफर कर दें यह बात ड्राइवर को भी पता हो
7. लड़कियों को मार्शल आर्ट और सुरक्षात्मक कलाएं सीखनी चाहिए. पेरेंट्स को भी इस बात पर जोर देना चाहिए
उन्होंने समाज को भी इस कार्य के लिए जागरूक होने की अपील की है. पुरुषों को भी अच्छी शिक्षा दी जाए और इस बारे में उन्हें समझाया जाए पल्लवी त्रिवेदी का कहना है कि यह शिक्षा गरीब,अमीर और शहर,गांव सभी के लिए आवश्यक है.