सेक्रेड गेम्स की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स 2′ ट्रेलर रिलीज किया है . जो कि 15 अगस्त को नेटफ्लेक्स पर रिलीज होगा. ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के ट्रेलर में इस बार क्लकि केकला, पंकज त्रिपाठी और रणवीर शौरी भी नजर आ रहे हैं
दूसरे सीजन में भी सिद्दिकी के गायतोंडे वाले किरदार का निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे।.वहीं निर्देशक मोटवानी इस सीरीज के सरताज सिंह वाले हिस्से के निर्देशन से हट गए हैं. अब इस हिस्से की शूटिंग ‘मसान के निर्देशक नीरज घेवान अपनी देखरेख में करेंगे. मोटवानी और वरूण ग्रोवर इस सीरीज के भी मुख्य पटकथा लेखक बने रहेंगे.
“25 दिन में क्या होने वाला है?” पहला सीज़न देखने के बाद सभी दर्शक बेसब्री से इस सवाल के जवाब का इंतज़ार कर रहे थे. महीनों के इंतज़ार के बाद अब सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न में इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.
नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सेकेड गेम्स के कलाकार कुब्रा सैत (Kubbra Sait), जितेंद्र जोशी (Jitendra Joshi), जतिन सरन (Jatin Sarna) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) चाइल्ड फिल्टर के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा है- ’25 दिन में स्कूल शुरू होने वाला है.







