राजद एमएलसी कारी सोहेब बोले बिहार चुनावी माहौल इस समय गरमा चुका है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की यात्रा के दौरान एक नारा सुनने को मिला – “वोट चोर गद्दी छोड़”
वोटर अधिकार यात्रा” जहां राजनीतिक हलचल पैदा कर रही है, वहीं इस बार यात्रा में सबसे ज्यादा चर्चा 18-25 के उम्र की भागीदारी रही । सड़क किनारे खड़े होकर लोग तेजस्वी -राहुल के साथ एक ही नारा लगाया – “वोट चोर, गद्दी छोड़।”जहां इस वोटर अधिकार रैली में तेजस्वी यादव के सबसे करीबी एमएलसी कारी सोहेब तेजस्वी के साथ खड़े रहे।
कारी सोहेब ने कहा भाजपा हमेशा झूठ बोलने का काम करती है, इन लोगों ने देश की जनता को झांसा दिया है झूठ बोल-बोलकर हर साल 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देंगे, सभी के खाते में 15-15 लख रुपए भेजे जाएंगे।
भाजपा ‘तोड़ो, फोड़ो और राज करो’ यह अंग्रेजों की नीति अपनानी है। ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ कहना और बंटवारा खुद ही करना, यही नीति बिहार विधानसभा चुनाव में करने वाले हैं। लोकसभा के नतीजों के बाद भाजपा ने यह जहर चुनाव प्रचार में फैलाया।
सोहेब ने कहा कि तेजस्वी सरकार बनते ही “माई‑बहिन मान योजना” के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2,500 दिए जाएंगे। वोटर चोर गद्दी छोड़
यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कारी सोहेब को राहुल गांधी से मिलाया था।