Cough Syrup Side Effects – जैसी जैसी दुनिया सभी चीजों और टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रही है, उसी के साथ विज्ञान भी प्रगति कर रहा हैं। आज के समय सभी बीमारियों पर इलाज पाया जा रहा है, जैसे पहले के समय नहीं था। पहले के समय इलाज के समय दवाइयों का प्रसार इतना न होने से ज्यादातर घरेलू ईलाज के जरिए मरीज को ठीक कर देते थे। पर अब समय बदल रहा है, दवाइयों के जमाने में घरेलू इलाज कई जगह खत्म हो चुके हैं। पर क्या आपको पता है, कई बार ज्यादा दवाईयां लेना भी सेहत के लिए जहरीला साबित हो सकता है।
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आप सभी को कफ सिरप के बारे में जानकारी देने वाले है। हम में से ज्यादातर लोग खांसने के बाद बेनाड्रिल कफ सिरप, चेस्टन कफ सिरप, हनीटस कफ सिरप, बेनाड्रिल कफ सिरप, चेस्टन कफ सिरप, हनीटस कफ सिरप, एस्कोरिल कफ सिरप का सेवन करते हैं। जब छाती में बलगम या खांसी जमा हो जाती है तो कफ सिरप लेने से अच्छा महसूस होता है। कफ सिरप लेने के बाद आपको नींद आने की समस्या हो सकती है। लेकिन इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से नींद भी आ सकती है।
हालाकि इस आर्टिकल के जरिए हम हम आप सभी से घरेलू इलाज के बारे में बताने वाले हैं। यदि आप ज्यादा मात्रा में कफ सिरप का सेवन करते है, तो सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
- तुलसी के पत्ते – तुलसी की पत्तियों से भी आप सूखी खांसी से छुटकारा पा सकते हैं। कुछ पत्तों को पानी में उबाल लें। इसमें आप चाहें तो थोड़ी सी चीनी मिला लें या फिर यू हीं रात में सोने से पहले पी जाएं।
- शहद दे जल्द आराम – शहद भी सूखी खांसी को कम करता है। शहद लार उत्पन्न करने के लिए लार ग्रंथियों को अधिक ट्रिगर करता है, जो बदले में आपके वायु को लुब्रिकेट करता है। इससे खांसी कम होने लगती है। शहद सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। एक चम्मच शहद में अदरक और अनार का रस भी एक-एक चम्मच मिलाएं।
- फायदेमंद अदरक – अदरक का इस्तेमाल भी सूखी खांसी को दूर करने के लिए काफी किया जाता है। सर्दी-जुकाम होने पर वैसे भी अदरक वाली चाय पीकर लोग इस समस्या से राहत पाते हैं। सूखी खांसी में अदरक का सेवन कफ और खांसी की तीव्रता को कम करता है। अदरक के टुकड़े को कूच दें। इसे एक कप पानी में डालकर गैस पर थोड़ी देर के लिए उबालें। इस पानी को दिन भर में थोड़ा-थोड़ा करके पीते रहें।