दुष्यंत कॉरपोरेशन (Dushyant Corporation) के अधिकारिक प्लेटफार्म पर आज एक और शानदार गाना रिलीज किया गया जिसका नाम है इश्क़ परिंदा( Ishq Parinda Song). इस बेहद खूबसूरत गाने के वीडियो को डायरेक्ट किया है बॉलीवुड एक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह इस गाने को गाया है पार्श्वगायक अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने और इस गाने की कंपोजर जीत सिंह राठौर.
दुष्यंत प्रताप सिंह के मुताबिक आज पाश्चात्य संगीत के दौर में इस तरह के मधुर और कर्णप्रिय गाने आपको सुकून प्रदान करते हैं. वही अनुज गुप्ता के अनुसार जितना मजा गाने को गाने माया उससे कहीं ज्यादा इंजॉय उन्होंने इसकी शूटिंग में किया गाने में बतौर अभिनेता जैद शेख व कविता बाग है.

जैद शेख़ के मुताबिक क्योंकि दुष्यंत प्रताप सिंह बतौर निर्देशक जहां उनकी पहली पसंद है वही उनसे उनके बेहद करीब रिश्ते हैं. अनुज गुप्ता भी उनके बेहद करीब इसलिए वे इस गाने के लिए मना नहीं कर सके लेकिन जब उन्होंने इस गाने को पेश किया तो उन्होंने बेहद इंजॉय किया . उम्मीद है के यह गाना पब्लिक को बहुत पसंद आएगा दुष्यंत कॉरपोरेशन के अधिकारी यूट्यूब चैनल व अन्य सोशल साइट्स के अलावा इस गाने को सभी म्यूजिक प्लेटफार्म से डाउनलोड किया जा सकता है.







