आजकल म्यूजिक एल्बम का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अक्षय कुमार जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी म्यूजिक एलबम्स में फीचर करने लगे हैं. इसके साथ ही म्यूजिक एलबम्स को काफी बड़े कैनवास पर शूट किया जाने लगा है. कुछ क्रिएटिव मेकर्स ऐसे हैं जो 4 से 5 मिनट के छोटे से म्यूजिक एल्बम में भी अपनी क्रिएटिविटी दिखा देते हैं. ऐसे ही डायरेक्टर अमित के० शिवा (Amit K Shiva) अपने प्रत्येक प्रोजेक्ट को काफी क्रिएटिव ढंग से शूट करते हैं, जो कि उनके प्रोजेक्ट में दिखाई देता है. अमित के शिवा (Amit K Shiva) द्वारा निर्देशित एक म्यूजिक एल्बम ‘जान लेजा बाक़ी है (Jaan Leja Baki Hai)’ अभी हाल ही में रिलीज़ हुआ जो कि दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. म्यूजिक एल्बम को सिंगर वरदान सिंह (Vardan Singh) ने गाया है जबकि उसके लिरिक्स साहिल सुल्तानपुरी (Sahil Sultanuri) ने लिखे हैं. विडियो को सुरेश भानुशाली (Suresh Bhanushali) द्वारा उनके प्रोडक्शन हाउस फोटोफिट म्यूजिक कंपनी (Photofit Music Company) बैनर तले बनया गया है, जिसके टेक्नोलॉजी पार्टनर राजीव जॉन सौसन (Rajiv john Sauson) हैं.
अमित के० शिवा (Amit K Shiva) एक निर्देशक हैं जिसने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. मात्र 16 वर्ष की कम आयु में ही अमित मुंबई आ गये थे. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव से मुंबई आये अमित की आँखों में बड़े-बड़े सपने थे, जो वह अपने टैलेंट के दम पर पूरा करना चाहते थे. डांस इंडिया डांस से लेकर कई अन्य रियलिटी शोज में हिस्सा लेते हुए अमित के० शिवा अपने टैलेंट को ऑडियंस के सामने रखते चले गये.
अमित के० शिवा (Amit K Shiva) ने कई टीवी शोज, म्यूजिक एलबम्स व् बॉलीवुड फिल्म्स के लिए कोरियोग्राफी की है. अमित का हाल ही में रिलीज़ हुआ सोंग ‘जान लेजा बाकी है (Jaan Leja Baki Hai)’ भी काफी क्रिएटिव तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है. अमित के० शिवा का कहना है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को थोडा नए तरीके से शूट किया है जिसमे उनकी क्रिएटिविटी स्पष्ट दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि आजकल जिस प्रकार से लोग म्यूजिक एलबम्स को पसंद कर रहे हैं, उससे स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में एल्बम का क्रेज़ और अधिक बढ़ने वाला है. आजकल लोग खुद को एंटरटेन करने के लिए सिनेमा जाने से बेहतर मोबाइल फोन पर गाना सुनना, म्यूजिक विडियो देखना या वेब-सीरीज देखना पसंद करते हैं.