जो आंकड़े आप देख रहे हैं क्या वे पूरी तरह सही है.Corona virus के कारण Rajasthan के गाँवों की स्थिति बेहद गंभीर है. मीडिया जानकारी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में 50% फीसदी लोगों के लक्षण कोरोना संक्रमण के पाए जा रहे हैं. लेकिन सरकारी आंकड़ों की बात करें तो यहां स्थिति नियंत्रण में है.
राजस्थान में कई गांव में लोग बीमार हैं परंतु वह इसे सहज ही ले रहे हैं इस कारण वे अपना टेस्ट नहीं करा रहे. गांव के कई ऐसे परिवार हैं जहां पूरे सदस्य बीमार हैं यदि लक्षणों की दृष्टि से देखा जाए तो सभी में कोरोना संक्रमण की पूरी संभावना है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोनावायरस से राजस्थान में मरने वालों की संख्या 5825 है जिसमें से अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है.
इसी कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संक्रमण दर और मरने वालों की संख्या आंकड़ों से कहीं ज्यादा हो सकती है. फिलहाल राजस्थान के जयपुर ,जोधपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर और अलवर को सर्वाधिक संक्रमित क्षेत्रों में रखा गया है.
यूं तो लॉकडाउन पर कुछ लोग नहीं कर रहे पालना
राजस्थान सरकार ने 15 दिनों के लिए यानी 24 मई तक सख्त लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं. परंतु ग्रामीण और तहसील स्तर पर कुछ दुकानदार चोरी छुपे दुकान के शटर बंद कर सामान बेचते पाए गए हैं.