आजकल सिनेमा का क्रेज़ लगभग हर व्यक्ति के सर चढ़कर बोलता है। साधारण व्यक्तियों के साथ-साथ कुछ अच्छे पदों पर कार्यरत अभिकारी भी अभिनय में रूचि रखते हैं और बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाते हैं। इसी का उदाहरण हैं उद्यान विभाग में कार्यरत अधिकारी Adarsh Kumar । वर्ष 2013 से बॉलीवुड में कार्य कर रहे आदर्श कुमार आज-कल कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं ।
आपको बता दें कि Actor Adarsh Kumar का जन्म 15 दिसंबर 1979 को राजा गजराज एंड महान फ्रीडम फाइटर राजा लक्ष्मण सिंह के यहाँ कानपुर के दुरौली नामक स्थान पर हुआ था। आदर्श कुमार ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था जिसके चलते वह उनके स्कूल में कई वार्षिकोत्सवों में भी प्रतिभाग किया करते थे। वर्तमान में आगरा में रह रहे आदर्श कुमार की शिक्षा अच्छी होने के साथ-साथ वह एक होनहार छात्र थे जिसका परिणाम रहा कि वह उद्यान विभाग में अधिकारी बने। शिक्षा में सफल होने के बावजूद भी आदर्श के अन्दर का अभिनेता अभी भी जागा हुआ था जिसके चलते उन्होंने फिल्मों में काम करने का प्रयास किया। एक्टिंग व् लुक्स अच्छे होने के कारण उन्हें कम प्रयासों में ही बॉलीवुड में अच्छे किरदर निभाने के लिए ऑफर मिलने लगे।
अभिनेता Adarsh Kumar ने बताया कि वह फिल्म Baraat Company में बिज़नेस मेन करण चड्ढा व् फिल्म Haunted Hills में forest officer का किरदार निभा चुके हैं। इन फिल्मों के अलावा वह आने वाली फिल्मों जैसे गोताखोर, Damned Graveyard व Not Reachable में भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देने वाले हैं।