लॉकडाउन के वजह से कई प्रमाण में स्मार्टफोन्स की बिक्री कम हुई थी, पर अब बिक्री भी हो रही है और साथ ही साथ सभी स्मार्टफोन्स ब्रैंड्स के नए मॉडल्स लॉन्च हो रहे है। सैमसंग, रीयलमी, रेडमी, आईफोन, वनप्लस के साथ साथ पोको ने भी हालही में अपना नया मॉडल लॉन्च किया है।
देखा जाए तो भारत में भी पोको स्मार्टफोन्स ( POCO Smartphones ) के कई फैन्स है। पोको ने हालही में POCO F3 GT यह मोबाइल लॉन्च किया है। बड़ी बात तो यह है की, यह स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2 को टक्कर दे सकता है। पोको ब्रैंड चीनी स्मार्टफोन कम्पनी शाओमी का सब – ब्रैंड है। POCO F3 GT पोको ने एक सिरीज के अंतर्गत लॉन्च किया हुआ यह दूसरा स्मार्टफोन है।
भारत में लॉन्च हुए POCO F3 GT की शुरुआत 26,999 रुपए. से होती है, जिसमे 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 28,999 रुपए. और फोन के 8 रैम और 256 जीबी रैम व्हेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए. इतनी है।
POCO F3 GT स्मार्टफोन का ग्लास रियर पैनल के साथ प्रदर्शित किया गया है। इस स्मार्टफोन के लिए ब्लैक और गैंमेटल सिल्वर ऐसे दो कलर के ऑप्शन है। और पोको का यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमे AMOLED डिस्प्ले का इस्तमाल किया गया है। POCO F3 GT में 6.67 इंच का फूल एचडी + AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 120 हटर्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10 + सपोर्ट्स के साथ है।
POCO F3 GT स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में कहे तो, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है। जिसमे 64 मेगापिक्सल का मुख्य शूटर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल के माइक्रो सेंसर का समावेश है। और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में शाओमी और पोको के अन्य स्मार्टफोन्स की तरह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।