Kota News: कोटा संभाग के बारा जिले में एक तालाब की खुदाई के दौरान एक पुरानी मूर्ति निकली है. जानकारों के मुताबिक यह गुप्तकालीन मूर्ति शंख चक्र गदा और पद्म धारण किए हुए भगवान विष्णु की मूर्ति है. यह तालाब बारा के अंता थाना क्षेत्र में खुदाया जा रहा है.
खुदाई में प्रतिमा मिलने के बाद पुलिस ने जिला कलेक्टर और पुरातत्व विभाग को इस बात की जानकारी दी. तलाब में खुदाई का काम जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर द्वारा किया जा रहा था काम कर रहे लोगों ने जब इस मूर्ति को देखा तब उन्होंने इस मूर्ति को नहला धुला कर निकट स्थित मंदिर में रख दिया. जब प्रशासन को इस बांध की जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने प्रशासन को मूर्ति सौंपने से मना कर दिया. अधिकारों की समझाइश के बाद ग्राम वासियों ने इसे पुरातत्व विभाग और पुलिस को सौंपा.