बारिश के दिनों पर्यटकों को यात्रा पर जाने का बहुत उत्साह रहता है। बारिश में भीगने, खुली सड़कों पर चलने, हिल स्टेशन पर यात्रा करना सभी को पसंद है। गर्मियों के दिनों से छुटकारा पाने बारिश के दिनों की राह के रहते है।
साथ ही साथ कोरोना वायरस का प्रभाव अब तक पूरे तरह से खत्म नहीं हुआ है। परंतु सभी बारिश का मजा लेने यात्रा पर जा रहे है। बारिश के दिनों ज्यादातर भीड़ हिल स्टेशन पर ही रहती है। सरकारने हिमाचल ( Himachal ) और उत्तराखंड ( Uttarakhand ) में लॉकडाउन के निर्बंध उठाए है। इसलिए वहां एकदम से भिड़ हो रही है। और बारिश के दिनों के वजह से पर्यटक वहां भेट दे रहे है। परंतु इस सभी के साथ हमे हमारे स्वास्थ की देखभाल करनी चाहिए। बारिश की दिनों यात्रा के लिए हम कुछ चीजों के बारे में भूल जाते है; परंतु इस को अनदेखा ना करे। बारिश के दिनों में भी आपके स्वास्थ पर असर हो सकता है।
इन दिनों में आप कही बाहर जाने का प्लैन कर रहे हो, तो पहले आपने सिलेक्ट किए हुए जगह के बारे में जानकारी निकले। साथ ही साथ वहां के हवामान के बारे भी जानकारी लिजिए। और वैसे अपना प्लैन बनाइए।
बारिश के दिनों आप यात्रा पर यदि भीगने जा रह है; तो भी आपके साथ ट्रेवल रेनकोट रखे। अपने साथ बैग में छाता या रेनकोट जरूर रखे। और हलकी बारिश हो रही हो; तो आप अपने छाता या रेनकोट का इस्तमाल कर सकते हैं।
साथ ही साथ बारिश के दिनों यात्रा पर जाते समय अपने साथ छोटासा मेडिकल बॉक्स रखे। इस मेडिकल बॉक्स में सिरदर्द, उल्टी, बुकार, मलम और मलमपट्टी जैसी जरूरती दवाइयां रखे। मुश्किल के समय आपको यह मेडिकल बॉक्स काम आएगी।
बारिश के दिनों ठंड लगना यह आम बात है। ऐसी स्थिति में अपने साथ कुछ गरम कपड़े रखिए। यात्रा कर आपके साथ छोटे बच्चे हो, तो उनके लिए गर्म कपड़ो की बैग तैयार रखे। इससे बच्चे सुरक्षित रहेंगे और सर्दी, जुकाम होने से वह बच जाएंगे।
और अब तो इस बात को हमेशा ध्यान में रखिए। बारिश के दिनों बिजली तो कटती ही है। यह कुछ बड़ी बात तो नहीं है। यात्रा के समय आप जिस होटल को बुक करते हो; वहां तो जनरेटर की सुविधा होती ही है। परंतु आपके साथ में पॉवर बैंक जरूर रखे। साथ ही साथ खाने – पीने की चीजे भी अपने साथ रखे।
अभी तक कोरोना वायरस का संकट खत्म नहीं हुआ है। इसलिए यात्रा पर जाते वक्त भीड़ से लंबाई रखे। और यदि आप भिड़ में हो तो मास्क लगाके रखिए। इससे आपको किसी भी मुसीबतों का सामना करना नही पड़ सकता।