बॉलीवुड अब नए फिल्मों को रिलीज करने तैयार है। और फिल्मों के साथ कई कलाकार इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे है। ऐसे में ही बॉलीवुड के सुपरस्टार कलाकार जिन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम रोशन किया है। उस अभिनेता का नाम है; रितेश देशमुख ( Riteish Deshmukh ) रितेश देशमुख इन्होंने मराठी फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड के कई फिल्मों में भी अपनी मुख्य भूमिका निभाई है। रितेश देशमुख की आखरी फिल्म मरजावा ( Marjawan ) थी जो 2019 में रिलीज हुई। और उसके बाद वह अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों से मिलने आ रहे है।
रितेश देशमुख इनकी आगामी थ्रिलर फिल्म अदृश्य ( Adrushya ) जल्द ही रिलीज होनेवाली हैं। अदृश्य इस फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख मुख्य भूमिका निभा रहे है। और उनके साथ पुष्कर जोग ( Pushkar Jog ), मंजिरी फड़नीस ( Manjiri Fadnis ), सौरभ गोखले ( Saurabh Gokhale ), अनंत जोग ( Anant Jog ), अजय कुमार सिंह ( Ajay Kumar Singh ) यह कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।
मराठी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पुष्कर जोग इन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हालही में एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में पुष्कर जोग के साथ रितेश देशमुख और मंजिरी फड़नीस नजर आ रहे है। रितेश देशमुख, मंजिरी फड़नीस और पुष्कर जोग यह पहली बार एकसाथ एक फिल्म में दिखनेवाले है। इसलिए उनके साथ सभी दर्शक भी इस फ़िल्म को लेकर उत्साहित हैं।
अदृश्य इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी साहिद लाल ( Sahid Lal ) इन्होंने की है। साथ ही साथ इस फिल्म के निर्देशक अजय कुमार सिंह है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है और जल्द ही यह फिल्म दर्शकों से मिलने आनेवाली है। फिल्म के साथ साथ रितेश देशमुख जल्द ही मराठी फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले ( Nagraj Manjule ) इनके छत्रपति शिवाजी महाराज ( Chatrapati Shivaji Maharaj ) के जीवनपर आधारित 3 सीरिज ( Series ) के फिल्म का एक हिस्सा रहनेवाले है।
रितेश देशमुख अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहते है। अपने परिवार के साथ कॉमेडी वीडियोज बनाते है और अपना वक्त अपने परिवार के साथ बिताते है। उनके इस कॉमेडी विडियोज को उनके फैन्स ने बहुत पसंद किया है। और अब सभी फैन्स उनके आगामी फिल्म अदृश्य के इंतजार में है।