Zindagi Na Milegi Dobara : बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में है, जिनसे दर्शक प्रेरित हुए है। उस फिल्म से और साथ ही साथ कलाकारों से। उनमें से ही एक फिल्म है; जिन्दगी न मिलेगी दोबारा ( Zindagi Na Milegi Dobara ) इस फिल्म को हाल ही में 15 जुलाई को पूरे 10 साल हुए है। परंतु आज भी फैन्स उस फिल्म को उसी उत्साह में देखते है; जैसे की पहली बार देख रहे हो। इस फिल्म की कहानी भी कुछ इसी है, जैसे हम सभी जीना चाहते है।
जिन्दगी न मिलेगी दोबारा इस फिल्म को जोया अख्तर( Zoya Akhtar ) इन्होंने निर्देशित किया है। साथ ही साथ इस फिल्म के मुख्य कलाकार रितिक रोशन ( Hrithik Roshan ), फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar ) और अभय देओल( Abhay Deol ) है। इन्होंने अपने अभिनय द्वारा सभी फैन्स के दिल जीत लिए है। नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah ), कटरीना कैफ़ ( Katrina Kaif ) , कल्कि कोचलिन ( Kalki Kochelin ) और अरियादना कब्रोल ( Ariadna Cabrol ) भी इस फिल्म में मौजूद है। इन्होंने अपने अभिनय द्वारा दर्शकों को जीनेका असली मकसद समझाया है।
फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है; इमरान ( फरहान खान ) और अर्जुन ( रितिक रोशन ) कबीर ( अभय देओल ) के दो सबसे अच्छे दोस्त होते है। कबीर शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ तीन सप्ताह सड़क यात्रा पर जाना चाहता है। पर समस्या यह होती है; की अर्जुन अपने काम में हमेशा व्यस्त रहता है। और कुछ दिनों बाद वह इस यात्रा के लिए हा कहता है। अर्जुन यात्रा के दौरान भी अपने दोस्तों से ज्यादा वक्त काम को देता है। उन्हें जीन जिन चीजों से दर लगता था; वह चीजों को वह आजमाते है। और वह डर मन से निकाल देते है। और इस फिल्म का अंत भी हैप्पी एंडिंग जैसा दिया है।
जिन्दगी न मिलेगी दोबारा इस फिल्म को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इस 10 साल को सेलीब्रेट करते हुए, फिल्म के कलाकार रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कटरीना कैफ़, जोया अख्तर, रीमा कागती ( Reema Kagti ) और रितेश सिधवानी ( Ritesh Sidhwani ) इन्ही के साथ वीर दास ( Veer Das ) इन्होंने होस्ट किए हुए टेबल रीड सेशन के चलते फिल्म के स्क्रिप्ट में से कुछ खास और मेमोरेबल दृश्य को शेयर किए गए।
इस फिल्म को गुजरे 10 सालों में दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। यह फिल्म रिलीज होने के बाद भी फिल्म की बहुत प्रशंसा की गई। जोया अख्तर और रीमा के नजरों से स्पेन ( Spain ) की दोस्तों की रोड ट्रिप दर्शकों के लिए एक अनोखी और बेहतरीन एडवेंचर फिल्म बनी। यह फिल्म आज भी हमेशा की तरह ताजा महसूस होता है। रितेश सिधवानी और फरहान अख़्तर इनके प्रोडक्शन हाउस के अगले स्टेलपर तूफान ( Toofan ), केजीएफ चेप्टर 2 ( KGF – 2 ), फोन भूत( Phone Booth ) और युद्ध ( Yuddha ) जैसी फिल्में है।