सफलता पाने के लिए उम्र का कोई दायरा नहीं होता ऐसा ही कर दिखाया है Aditya Giri ने. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे युवा फिल्म मेकर Aditya Giri की. Aditya ‘Seven Unique Films’ के फाउंडर है. 19 फरवरी को Seven Unique Films द्वारा वीडियो म्यूजिक “Na Tu Mili” रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
17 वर्षीय पुणे महाराष्ट्र निवासी Aditya Giri फिलहाल 12वीं कक्षा में है. बिजनेस में रुचि होने के कारण उन्होंने अपने सब्जेक्ट में कॉमर्स चुना. उनका कहना है कि यदि किसी कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ किया जाए तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी कई और गानो और वेब सीरीज के निर्माण कार्य में लगी हुई है. उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी टीम अपने अनुभव और मेहनत से दर्शकों के लिए क्रिएटिव और एंटरटेनमेंट से भरपूर सिनेमा लोगों के लिए लाते रहेंगे जो दर्शकों को बेहद पसंद आएगा.
Aditya अपनी पढ़ाई और फिल्म इंडस्ट्री के अलावा क्रिकेट,साइकिलिंग अच्छी किताबों को पढ़ने का शौक भी रखते हैं. इस तकनीकी युग में अपडेट रहना बहुत जरूरी है इस कारण वह इंटरनेट पर टेक्नोलॉजी से जुड़े ट्यूटोरियल और वीडियोस देख कर अपने आप को अपडेट रखते हैं. कम उम्र में सफलता के राज पर उन्होंने जवाब दिया कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है हालांकि इस दौरान मेरे जीवन में अच्छे लोगों का संपर्क में आना मुझे भाग्यशाली बनाता है.