लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की। उनके चयन के बाद सोमवार को उनके कोटा शक्तिनगर आवास पर जश्न का माहौल दिखा।
जैसे ही अंजलि को पता चला कि उनका चयन हो गया है। इसका श्रेय उन्होंने बड़ी बहन आकांक्षा को देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे पढ़ाया और हर समय मोटिवेट किया। वह हर वक्त मेरे साथ रहती थीं। सिविल सेवा परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की रणनीति बनाने में उनका पूरा सहयोग मिला।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला ने अपनी छोटी बेटी की इस कामयाबी पर कहा कि एक मां के लिए बेटी की इससे बढ़कर क्या कामयाबी हो सकती है।
अंजलि ने कोटा के सोफिया गर्ल्स स्कूल से बारहवीं क्लास पास की। उसके बाद दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा दी।
अपनी सफलता को लेकर अंजलि ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन 10 से 12 घंटे परीक्षा की तैयारी की।