युवा नेता दिनेश देसाई (Dinesh Desai) का कहना है कि ज़िन्दगी में कठिनाई आये तो उदास मत होना, बस ये याद रखना की मुश्किल रोल हमेशा अच्छे अभिनेता को ही दिया जाता है। ऐसी मानसिकता और दृढ़ सोच वाले व्यक्तित्व रखने वाला गुजरात का एक युवा नेता आज मालधारी समाज का परचम पूरे गुजरात ही नहीं समूचे देश में फैला रहा है। एक साधारण से घर में जन्मे दिनेश देसाई आज भारतीय जनता पार्टी के गुजरात प्रदेश के युवा चेहरे हैं। यहां तक पहुंचना कतई आसान ना था पर कर्मठता और अनुशासन ने आज उन्हें मालधारी सेना गुजरात की कमान सौंपी है।
एक छोटे से नगर ओढ़व में जन्मे Dinesh Desai के पिताजी हरिशभाई एक व्यवसाई थे और माताजी रेवाबेन एक गृहणी है। दिनेश भले एक ऐसे जाती से तालुक रखते हों जो बहुत धनाढ्य नहीं है पर उनके बड़े सपने और अपनी मंज़िल को हासिल करने के जज्बे ने आज उन्हें अपने मालधारी समाज का सबसे चहेता युवा नेता बना दिया है।
सामाजिक कार्य में उनकी रुचि और लोगों के प्रति सप्रेम भावना ने आज उन्हें बुलंदियों पे पहुंचा दिया है। वो एक धार्मिक प्रवृत्ति में रुचि रखने वाले युवा हैं और मंदिर निर्माण से लेकर धाम का निर्माण, उसे सुसज्जित करवाना ऐसे कार्यों ने आज लोगों के बीच उन्हें एक अच्छे आचरण वाला व्यक्ति करार करवाया है। वो मालधारी युवा वर्ग को अपने तरह आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। इसके लिए वो तत्पर हैं और वो चाहते है कि युवा वर्ग उनके मालधारी समाज को एकजुट रखे और उन्हें सदा साथ लेकर चले।
अपनी कुशलता ओर समाज उद्धार के लिए उन्होंने ऐसे कई आंदोलन किए और उसका हिस्सा बने, वो लोगों का दिल जीतना जानते है, सच्चे मायने में वो मालधारी समाज का गौरव हैं। गुजरात में गौं रक्षा से लेकर गुजरात में गौचर की ज़मीन को छुड़वाने हेतु कही आंदोलन में महत्व की भूमिका अदा करने वाले युवा नेता पूरे गुजरात के मालधारी समाज चहीते एकमात्र युवा नेता दिनेश देसाई।