हवा महल जयपुर (Hawa Mahal Jaipur)
जयपुर को चार चांद देने वाला हवामहल दुनिया भर में प्रसिद्ध है जिसका निर्माण सवाई जय सिंह के पुत्र सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में कराया था. जानकारी के अनुसार श्रीलाल उस्ता इसके वास्तुकार माने जाते हैं आपको यह जानकर अचरज होगा कि इस 5 मंजिला खूबसूरत भवन का निर्माण सवाई प्रताप सिंह ने सिर्फ इसलिए करवा दिया था कि उनकी रानियों और राजकुमारियों को पूरे शहर से निकलने वाले जुलूस और उत्सवों को देखने का रोमांचित अनुभव मिल सके.
जी हां यह इमारत पुराने शहर के बीचो-बीच स्थित मुख्य सड़क पर दिखाई देती है जहां से पूरा गुलाबी नगर जयपुर दिखाई देता है. इस भवन की बारीकी से बनाई गई खिड़कियां इसे बाकी महीनों से अलग बनाती है दूर से देखने पर यह मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देती है. इस खूबसूरत भवन में 152 खिड़कियां है भवन की कारीगरी में राजपूताना और मुगल कला दोनों का मिश्रण देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें : जानते हैं सिटी पैलेस, जयपुर (City Palace,Jaipur) के बारे में