मोबाइल सेक्टर में पिछले कुछ दिनों में बहुत तेजी से विकास देखे गए हैं. 2G, 3G और 4G के बाद अब 5G का शुभारंभ 2020 में होने की संभावना है.
Global System for Mobile Communications के अनुसार भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 2025 तक 920 मिलियन होने की है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार ऐसे उपभोक्ताओं में अट्ठासी मिलन उपभोक्ता 5G सेवाओं का उपयोग करने वाले होंगे.
सैमसंग एप्पल और वन प्लस जेसी मोबाइल कंपनियों ने भारत में कई 5G मोबाइल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार 5G तकनीक में मोबाइल बैटरी पर बहुत कम लोड होगा जिससे कि मोबाइल को एक बार चार्ज करने के बाद अधिक समय तक इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकेगा. जिसके लिये 5G नेटवर्क LTE के उन्नत प्लेटफॉर्म (LTE Advanced Pro platform) का निर्माण किया जाएगा.
बात अगर स्पीड की करें तो 5G स्पीड अब तक की सबसे ज्यादा मोबाइल इंटरनेट सर्विस होगी. 5G नेटवर्क के जरिए डाउनलोड स्पीड 20 गीगाबाइट प्रति सेकंड और अपलोड स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड तक होने की संभावना है.