नवरात्रि के शुरू होते ही पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात तक भक्तिमय माहौल हैं। गुजरात गरबा और डांडिया के लिए बहुत प्रसिध्द है. वैसे तो इस पर्व के दौरान युवतियां और युवक पारंपरिक परिधानों के साथ नृत्य में हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार गरबा में भाग लेने वाली सूरत की युवतियां हाउडी मोदी, चंद्रयान-2, अनुच्छेद-370, मोटर वाहन अधिनियम और सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर अपनी पीठ पर टैटू बनवा रही हैं.
रविवार को एक डांस ग्रुप ने वीआर मॉल में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए हेलमेट पहनकर गरबा किया. डांस ग्रुप ने कहा, वे कहते हैं “हम लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. यह हमारी अपनी सुरक्षा के लिए है.”
शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व पर हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. 29 सितंबर से शुरू हुई नवरात्रि 7 अक्टूबर को खत्म होगी. देशभर में माता के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. और मंदिरों को फूलों से सजाया गया है. 8 अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जाएगा.
बजरंग दल का फरमान
इसी दौरान गुजरात में बजरंग दल ने गरबा को लेकर एक फरमान जारी किया है. बजरंग दल ने दूसरे धर्म के लोगों को गरबा की जगह से दूर रहने को कहा है. दल के मुताबिक, दूसरे धर्म के लोग हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाते हैं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गरबा स्थल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आसपास इससे संबंधित कई बैनर लगाए हैं.