साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने Vishal Saroye ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह शुरू से ही Superstar Rajinikanth से काफी इंस्पायर है. हाल ही में उन्होंने शिरडी जाकर रजनीकांत की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए साईं बाबा की पूजा की. इस पूजा के साथ-साथ उन्होंने साईं बाबा का आशीर्वाद स्वरुप एक शॉल रजनीकांत को शॉल भेंट की.
Vishal Saroye के फिल्मी इतिहास की बात करें तो उन्होंने अपना नाम न केवल साउथ इंडस्ट्री में बरकरार रखा है बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी वे काफी चर्चित है.एक फिल्म निर्माता होने के नाते, वह विवा फिल्म्स प्रोडक्शंस और फिरडे स्क्रीन प्रोडक्शन नामक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. वह कई हिंदी और दक्षिण फिल्मों से भी जुड़े रहे हैं. रजनीकांत के अलावा, उन्होंने कई सुपरस्टार जैसे दक्षिण सुपरस्टार विजय और सूर्या, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और अन्य के साथ स्क्रीन साझा की है.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म काला और दरबार में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करना उनके लिए एक खास अनुभव था, जिसके बाद रजनीकांत के साथ उनका लगाव और बढ़ गया. साथ ही उनका कहना है कि वह साउथ फिल्म डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस और संतोष सिवन को उनके गुरु के रूप में और उन्हीं की वजह से उन्हें यह अवसर मिला.
Vishal Saroye ने कहा कि ” Rajinikanth Sir एक दिग्गज एक्टर होने के साथ-साथ बहुत अच्छे इंसान भी हैं और यही कारण है कि उनकी पहचान सिर्फ भारत सीमित ना होकर पूरी दुनिया में है.” Vishal साईं बाबा पर पूरा विश्वास रखते हैं इसी कारण वह अक्सर यहां पूजा के लिए आते रहते हैं.