बॉलीवुड डायरेक्टर Dushyant Pratap Singh हर बात अपने शो DC SHOW को खास रंग देते हैं इसी कड़ी एपिसोड 5 में Vinod Handa की दुष्यंत प्रताप सिंह से खास बातचीत हुई.Vinod Handa ने बताया कि उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके पिताजी की नौकरी के कारण उनका ट्रांसफर अनेक जगह पर हुआ इसीलिए उन्होंने भारत के कई शहरों का लुफ्त उठाया. बहुत छोटी उम्र (लगभग 14 साल) से ही Vinod छोटे-छोटे कार्यों में लिप्त हो गए. पढ़ाई के साथ में बिजनेस करते रहे Vinod Handa ने बताया कि उन्होंने ग्रेजुएशन देहरादून से पूरी की.
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज के दिन उनके लिए यादगार रहे हैं. Congo बजाना, यूनिफॉर्म ना पहनना उनकी खास यादों में शामिल है. पढ़ाई के बाद विदेश जाने की उनकी इच्छा उनके मन में आई. जिसके बाद उन्होंने विदेश जाने और उससे पहले की तैयारियां जिनमें पासपोर्ट इत्यादि के बारे में रिसर्च किया. जिसके बाद उन्होंने कई अन्य लोगों के लिए भी पासपोर्ट बनवाए. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक ट्रैवल एजेंट से हुई जो उन्हें सिंगापुर और हॉन्ग कोंग ट्रिप पर अपने साथ लेकर गए. जिसके बाद उन्होंने भारतीयों को विदेश में घुमाने का व्यवसाय शुरू कर दिया. आपको बता दें कि उस वर्ष उनकी उम्र महज 19 साल थी.
उसके बाद Vinod Handa ने इंग्लैंड में रहने का मन बना लिया परंतु वहां का टैक्स उनसे हजम नहीं हुआ उनके अनुसार वह 40% था. जिसके बाद विनोद ने इंग्लैंड का विचार हटाकर थाईलैंड में रहने का निर्णय लिया उन्होंने बताया कि थाईलैंड की सबसे खास बात है कि वहां का कल्चर लगभग भारत देश जैसा ही है. दूसरा भारत से थाईलैंड का नजदीक होना और वहां के लोगों का नेचर अच्छा होना इस देश को और भी खास बनाता है.
इसके बाद विनोद ने थाईलैंड में एक रेस्टोरेंट्स खरीदा जिसका नाम था “रॉयल इंडिया” जिसके बाद विनोद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा आज थाईलैंड में उनके पांच रेस्टोरेंट्स सहित पांच होटल भी है. उनके स्टाफ में आज 25 पर्सेंट भारतीय, जबकि 25% थाईलैंड, और लगभग 50% बर्मा के लोग हैं.
Vinod Handa से जब Dushyant Pratap Singh ने कोरोना महामारी के बारे में पूछा तो विनोद ने बताया कि यहां के राजा ने बड़ी ही सावधानी और समझदारी से इसका का सामना किया और इसी कारण थाईलैंड में आज कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. जिसका कारण उन्होंने बताया कि यहां की गवर्नमेंट के नियमों को जनता बड़ी सावधानी से समझती है और मानती भी है. उन्होंने कुछ दिन पहले का वाकया बताया जिसमें वहां के गवर्नर ने थाईलैंड के प्राइम मिनिस्टर को मास्क ना पहनने पर पेनल्टी लगाई थी.
थाईलैंड की तारीफ करते हुए Vinod Handa ने बताया कि यहां पर सबके लिए समान नियम है. इसके अलावा चोरी डकैती की घटनाएं यहां बहुत कम है. दुष्यंत प्रताप सिंह ने जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में उनसे सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वह थाईलैंड में बहुत सी हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों की शूटिंग करवा चुके हैं. जिसकी शुरुआत वह बहुत पहले से कर चुके हैं. ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से लेकर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ तक की शूटिंग वह थाईलैंड में करवा चुके हैं. वीडियो इंटरव्यू के अंत में विनोद ने थाईलैंड का खूबसूरत नजारा भी दर्शकों को दिखाया.