Unpaused – Naya Safar – पूरी दुनिया के लिए के बाद को सभी दिन बुरे दिन साबित होते गए। हालाकी किसी ने ऐसे दिनों के बारे में सपने में भी सोचा नहीं होगा वैसे दिनों को हमे देखना पड़ रहा है। न जाने और कितने साल हमे ऐसे गुजारने है। कोरोना वायरस के वजह से पूरी दुनिया में कई देशों में लॉकडाउन का एलान किया था। हम सभी लॉकडाउन कि स्थिति को न्यूज चैनलों पर, सोशल मीडिया पर या अखबारों पर पढ़ते थे, पर कई बातों के बारे में हमे कुछ पता हि नही होगा।
लॉकडाउन के वजह से सभी लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। लोगों की जीवन शैली बदली और कइयों को खट्टे-मीठे अनुभवों से गुजरना पड़ा। तो कभी लोग इस समय को निराशा में, कभी आशा में जीते थे। वही लॉकडाउन का अनुभव प्राइम वीडियो ने सीरीज अनपोज्ड के जरिए शेयर किया था। इस वेबसीरीज के पहले पार्ट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के चलते अब इस वेबसीरीज का सीक्वल ‘अनपोज्ड- नया सफर ‘ दर्शकों के सामने आ रहा है। सीक्वल 21 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
एंथोलॉजी सीक्वल सिरीज में पांच हिंदी लघु फिल्में होंगी, जो कोरोना महामारी के दौरान आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालती हैं, साथ ही इस ‘लॉकडाउन स्पेशल’ एंथोलॉजी फिल्म के माध्यम से इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से कैसे देखा जाए। पांच हिंदी लघु फिल्में तिगड़ा, द कपल, गोंडू के लड्डू, वार रूम और वैकुंठ हैं। वे क्रमशः रुचिर अरुण, नुपुर अस्थाना, शिखा माकन, अयप्पा केएम और नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित हैं।