आपने हालाकि देखा होगा सोशल मीडिया पर #uninstallHotstar यह हैशटैग तेजी से वाइरल हो रहा हैं। सभी जगह इस हैशटैग की एक मात्र चर्चा है की, आखिरकार क्या है यह #uninstallHotstar कोरोना काल में सिनेमाघरों को भी टाला लगाया गया है। और ऐसे में ज्यादातर नागरिक इंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के और मुड़ रहे है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गए सालभर में अधिक मात्रा में कंटेंट रिलीज हुआ है।
पर कई बार ऐसा ही होता है की, प्लेटफॉर्म पर पब्लिश होनेवाले सिरीज या फिल्में बहस में फंस जाते है। ऐसा ही कुछ शुक्रवर के दिन याने की 27 अगस्त के दिन डिजनी प्लस हॉटस्टार ( Disney Plus Hotstar ) पर रिलीज हुए एक सिरीज के साथ हुआ है। इस वेब सिरीज के वजह से कई यूजर्स ने हॉटस्टार स्मार्टफोन में से हटाने शुरुआत की है। और इसी वेब सिरीज का नाम है, द एम्पायर ( The Empire ) जिसकी निर्मिती निखिल अडवाणी ( Nikhil Advani ) इन्होंने की है। साथ ही इस सिरीज में बड़ी स्टारकास्ट है। द एम्पायर यह सिरीज 27 अगस्त से हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। हालाकि इस सिरीज के वजह से बड़ा बहस निर्माण हुआ है।
यह सिरीज एम्पायर ऑफ द मुगल – राइडर्स फ्रॉम द नॉर्थ ( The Mughal – riders from north) इसपर आधारित है। इस सिरीज का निर्देशन मिताक्षरा कुमार इन्होंने किया है। शबाना आज़मी ( Shabana Azmi ), डिनो मोरिया ( Dino Morea ), दृष्टि धामी ( Drashti Dhami ) , कुमार कपूर ( Kumar Kapoor ), आदित्य सील (Aditya Sil ), सहर बबा ( Aahat Baba ), राहुल देव ( Rahul Dev ) और अन्य बड़े कलाकार इस सिरीज में शामिल है। पर ऐसा होते हुए भी यह सिरीज बहस का भाग हुई है। कई यूजर्स ने हॉटस्टार अनइंस्टॉल करने शुरुआत की है, साथ ही ट्विटर पर स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रह है।
शुक्रवर के दिन सुबह से ही ट्विटरपर यह ट्रेंड हो रहा है। इस सिरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ तबसे इस बात पर शिकायत दर्ज होने की शुरुआत हुई है। इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नियम 2021 के अन्तर्गत हॉटस्टार के अधिकारी के पास यह शिकायते दर्ज हुई है। यह बताया गया है की, सीरीज में मुगल सम्राट बाबर का महिमामंडन किया गया है।
इस सिरीज से असंतुष्ट रहने वालों का कहना है कि इसमें लाखों हिन्दुओं का वध करने वाले बाबर का महिमामंडन किया गया है। हालांकि, हॉटस्टार ने आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनमें कुछ भी आपत्तिजनक या विवादास्पद नहीं था। हालांकि आज सीरीज के रिलीज होने के बाद फिर से विवाद खड़ा हो गया है और ट्विटर पर #UninstallHotstar ट्रेंड कर रहा है। हॉटस्टार को अनइंस्टॉल करने का स्क्रीनशॉट कई ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया हॉटस्टार को अनइंस्टॉल करने के स्क्रीनशॉट को कई यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है।
साथ ही सोशल मीडिया पर हॉटस्टार के खिलाफ कुछ प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। ‘जो भगवान श्रीराम के नहीं हो सके, वे किसी के नहीं..’ यूजर्स ने इस तरह के रिएक्शन दिए हैं।