Bollywood News low Budget Movies 2021 : बॉलीवुड सिनेमा में कहीं बार ऐसा देखा गया है कि कम बजट की फिल्मों को भी ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिला है. जबकि कई बार बहुत ज्यादा बजट की फिल्मों औंधे मुंह गिर गई. खासकर पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि दर्शक सितारों से ज्यादा कंटेंट को पसंद करने लगे हैं. आइए आज हम बात करते हैं 2021 की low Budget Movies के बारे में जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला.
Film Ram Prasad Ki Tehrvi : फिल्म राम प्रसाद की तेरहवी वर्ष 2021 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को रिलीज हुई थी इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विनय पाठक, Konkona Sen Sharma, विनीत कुमार और मनोज पावा जैसे बॉलीवुड के एक्टर दिखाई दिए थे. फिल्म की कहानी बुजुर्ग लोगों पर आधारित थी जिसमें बताया गया था कि बच्चे मां बाप के बूढ़े हो जाने के बाद किस तरह उन्हें नकार देते है. समाज को अच्छा संदेश देने के साथ-साथ यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में भी सफल हुई.
film Kaagaz : पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारिंग फिल्म कागज film Kaagaz 2021 की सफल फिल्मों में से एक रही. फिल्म की कहानी गांव के एक व्यक्ति को कागजों में मरा हुआ घोषित कर देती है जिसके बाद वह अपने आप को फिर से कागजों में जिंदा करने की कोशिश करता है. फिल्म की स्क्रिप्ट दार को पंकज त्रिपाठी ने बखूबी निभाया. जिसके कारण इस फिल्म देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना नाम कमाया. पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड दुनिया में अपना बड़ा नाम बना बना लिया. इसका प्रमुख कारण उनकी एक्टिंग में किरदार की रियलिटी को लाने का सफल प्रयास माना जा रहा है.
आधार Film Aadhaar: सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) बॉलीवुड के दिग्गजों में से एक है 2021 में उनकी फिल्म आधार (Film Aadhaar) चर्चाओं का विषय बनी रही. फिल्म में सरकारी योजनाओं और आम आदमियों तक उनकी पहुंच को दिखाया गया है. फिल्म में सरकारी तंत्र और आम जीवन से जुड़ी समस्याओं को बताने का सफल प्रयास किया गया है.फिल्म आधार (Film Aadhaar) में Saurabh Shukla के साथ विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया.
Film Nail Polish: फिल्म नेल पॉलिश बजट को देखते हुए 2021 की सफल फिल्मों में से एक फिल्म कहीं जा सकती है. आईएमडीबी डाटा की माने तो इसे दर्शकों ने 7.4 रेटिंग दी है.Film Nail Polish में अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और मानव कौल (Manav Kaul) मुख्य किरदारों में हैं. मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस ड्रामा से जुड़ी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफी हिट रही.