भारतवर्ष में फिल्मों का क्रेज तेज़ी से बढ रहा है। मुंबई में ही नही बल्कि पूरे देश से फिल्म मेकिंग का हुनर सामने आरहा है। कुछ युवा फिल्म मेकर्स पारंपरिक कहानियों से हटकर नए कॉन्सेप्ट्स पर काम कर रहे हैं । ठीक ऐसा ही एक उदाहरण हैं द थर्ड हैकर नामक फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे एक्टर व् प्रोडूसर लक्ष्मण सिंह राजपूत, जिन्होंने हाल ही में जी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज़ एल्बम सोंग ‘चाल गज़ब है‘ को प्रोड्यूस किया और जिसमे मुख्य किरदार में अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी व् अभिनेता शिवम रॉय प्रभाकर थे। लक्ष्मण सिंह राजपूत कीप सेफ डिस्टेंस नामक फिल्म भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। लक्ष्मण सिंह राजपूत इन दिनों द थर्ड हैकर (The Third Hacker) नामक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म देवनारायण प्रोडक्शन नामक बैनर तले बन रही है.
शूटिंग के दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने बताया कि यह फिल्म हॉलीवुड का स्वाद देगी। फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है जो मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो सहित देश के अन्य जगहों पर भी होगी। लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म का निर्देशन सागर जोशी द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में अभिनेता शिवम रॉय प्रभाकर, विनय आदित्य रॉय अभिनेत्री जोसफिन लैंग व् सोनाली झा जैसे एक्टर्स देखने को मिलेंगे। जोसफिन लैंग श्रीलंका मूल की निवासी हैं, जोसफिन की यह पहली भारतीय फिल्म होगी।
डायरेक्टर सागर जोशी ने बताया कि फिल्म के स्टोरी को देखते हुए फिल्म का क्लाइमेक्स श्री लंका के कैंडी नामक शहर में शूट होगा। फिल्म की कहानी के बारे में अधिक शेयर न करते हुए डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म एक इंजिनियर स्टूडेंट पर आधारित है जो कंप्यूटर गेम एडिक्ट है, और बाद में किसी वजह से वह एथिकल हैकिंग की और मुड़ जाता है। फिल्म के बारे में अधिक पूछने पर निर्देशक सागर जोशी ने कहा कि क्या क्यों किसलिए का जवाब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा । फिल्म एक सस्पेंस ड्रामा के साथ -साथ सोशल मेसेज भी देती है।
प्रोड्यूसर लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म को हॉलीवुड अंदाज़ में शूट किया जा रहा है। जल्द ही फिल्म का पोस्टर देखने को मिलेगा।