मुंबई, 23 जून 2025 — मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी (Film City) में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के सेट पर भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब वहां मौजूद कुछ लोगों ने सेट से उठता हुआ धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सेट पर मौजूद सभी कलाकारों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हालांकि सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, लेकिन कोई जान-माल की हानि नहीं हुई, जो कि सबसे बड़ी राहत की खबर है।
आग लगने का कारण अभी अज्ञात, शॉर्ट सर्किट की आशंका
फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की आशंका जताई जा रही है।
‘अनुपमा’ (Anupama) के दो सेट फिल्म सिटी में स्थित हैं — एक फिल्म सिटी ऑफिस (Film City Office) के पास और दूसरा सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के सेट के सामने। आग ऑफिस के पास बने सेट पर लगी थी।
‘डोरी’ (Doree) शो का सेट बाल-बाल बचा
‘अनुपमा’ के नजदीक ही अभिनेता अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) का नया शो ‘डोरी’ (Doree) का सेट भी बना हुआ है, लेकिन वह इस अग्निकांड की चपेट में नहीं आया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब फिल्म सिटी में इस तरह की दुर्घटना घटी हो। इससे पहले 10 मार्च 2023 को स्टार प्लस (Star Plus) के एक और हिट शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सेट पर भीषण आग लगी थी, जिससे पूरा सेट तबाह हो गया था।
‘अनुपमा’ (Anupama) बना हुआ है टीआरपी किंग
‘अनुपमा’ शो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस शो में अभिनेत्री रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) मुख्य किरदार ‘अनुपमा’ निभा रही हैं, जो कि दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं।
राजन शाही (Rajan Shahi) के प्रोडक्शन में बना यह शो पिछले पांच सालों से लगातार टॉप टीआरपी चार्ट्स में शामिल है और दर्शकों की भावनाओं से गहराई से जुड़ चुका है।
सेट के दोबारा निर्माण की संभावना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रोडक्शन टीम जल्द ही सेट के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगी ताकि शो की शूटिंग पर ज्यादा असर न पड़े।
टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों और प्रशंसकों ने इस हादसे पर चिंता जताई है लेकिन राहत की बात यही है कि कोई गंभीर जान हानि नहीं हुई।
फिल्म सिटी में हुए इस अग्निकांड ने एक बार फिर से सेट सुरक्षा और इमरजेंसी इंतज़ामों पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, आग पर काबू पाने और सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में प्रशासन की तेज़ कार्रवाई ने बड़ी त्रासदी को टाल दिया।