पाली राजस्थान : मामला है पाली जिले के जेतरणा का जहां हेड कांस्टेबल पन्ना लाल चौधरी को महिला को छेड़खानी करने के आरोप में ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ा. इस घिनौनी हरकत के बाद ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी लिखवाई है.
रिपोर्ट के मुताबिक हेड कांस्टेबल पन्ना लाल चौधरी शराब पीकर बाइक चला रहा था महिला अपने पति के साथ गांव के रोड पर खड़ी थी. हेड कांस्टेबल ने महिला को देखकर गंदा इशारा किया और उसे अपने पास बुलाने लगा. गुस्साई महिला ने उसे जूते से पीटना शुरू किया उसके बाद गांव के लोग भी पीछे नहीं रहे सब ने मिलकर पुलिस वाले की जमकर पिटाई की.
शराबी पुलिस वाला ग्रामीणों का आक्रोश देख कर डर डर गया. जिसके बाद वह भागने का प्रयास करने लगा लेकिन वह गांव वालों के कब्जे से छूट न सका ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. महिला के पति की रिपोर्ट के आधार पर एसपी के आदेशानुसार आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ जांच सीओ जैतारण सुरेश कुमार को सौंपी गई है.
हालांकि ग्रामीण लोगों का कहना है कि पुलिस वाले के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा रहा जिसके कारण वे नाराज दिखाई दिए. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस हरकत के बाद एक्शन नहीं लिया गया तो वे आंदोलन करेंगे. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे में था या नहीं इस बात का फैसला अभी किए जाना मुश्किल है. यदि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.