बॉलीवुड न्यूज : अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म बेल बॉटम ( Bell Bottom ) को लेकर सभी दर्शक उत्साहित थे। और आखिरकार यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई। बॉलीवुड का खिलाड़ी याने की अक्षय कुमार की बेल बॉटम यह फिल्म हालही में सिनेमाघर में रिलीज हुई है। अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज होने के बाद फिर से एक बार बंद टिकट खिड़की पर खिड़की खटखटाने की आवाजे शुरू हुई है। अक्षय कुमार के इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत अच्छा प्रतिसाद दिया है। इसलिए यह फिल्म दुनिया के सबसे ऊंचे सिनेमाघरों में भी दिखाया जा चुका है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी है।
इस सिनेमाघर को बहुत ही कम लोग जानते है। यह फिल्म समुद्र तल से 11,562 फिट ऊपर लेह के एक मोबाइल सिनेमाघर में दिखाया गया है। लद्दाख ( Ladakh ) के लेह ( Leh ) में दुनिया में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल सिनेमाघर में जब अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई तो उनका दिल गर्व से भर गया। क्योंकि बॉलीवुड की यह एक पहली फिल्म है, जो लद्दाख के लेह में स्थित सिनेमाघर में रिलीज हुई है। साथ ही 11,562 फिट पर, सिनेमाघर – 28C पर काम कर सकता है।
हालही मे अक्षय कुमार ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपनी फिल्म की रिलीज के खुशी में अपनी खुशी सबके साथ शेयर की। साथ ही इस ट्वीट के साथ उन्होंने लेह के सिनेमाघर की तस्वीर भी फैन्स के साथ शेयर की है। अक्षय कुमार एक ऐसा अभिनेता है, जिसने कोरोना माहामारी के समय में अपनी बेल बॉटम सिनेमाघर में रिलिन करने का धैर्य दिखाया। साथ ही यह फिल्म बहुत कमाई भी कर रही है। अक्षय कुमार के इस फैसले को देखकर सभी ने उनकी प्रशंसा की है। बेल बॉटम में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है ही, पर उनके साथ इस फिल्म में वाणी कपूर ( Vani Kapoor ), लारा दत्ता ( Lara Dutta ), हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi ), और आदिल हुसेन ( Aadil Hussein ) भी मुख्य भूमिका में है।
साथ ही इस फिल्म की निर्मित वासु भगनानी ( Vashu Bhagnani ), जैकी भगनानी ( Jackky Bhagnani ), दीपशिखा देशमुख ( Deepshikha Deshmukh ), मोनिशा अडवाणी ( Monisha Advani ) और निखिल अडवाणी ( Nikhil Advani ) इन्होंने की है। रणजीत तिवारी ( Ranjeet Tiwari ) इन्होंने निर्देशन किया है।
अभी भी कई सिनेमाघरो को ताला लगाया गया है। इस लिए सिनेमाघरो का बहुत नुकसान होने लगा है। ऐसे में ही निर्माताओं का कहना है की, उन्होने सरकार के फैसले का आदर किया है। अक्षय कुमार की आखरी फिल्म गुड न्यूज़ ( Good News ) ने पहले ही दिन में 17.56 करोड़ की कमाई की थी। साथ ही बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म ने पहले ही दिन में इसने 50 फीसदी ऑक्यूपेसी के साथ करीब 3 करोड़ रुपए कमाए है।