बॉलीवुड न्यूज : बॉलीवुड में आगामी फिल्मों कि शूटिंग को शुरुआत हुई है, साथ ही कई नई फिल्में सिनेमाघरों में और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने तैयार है। ऐसे में हि बॉलीवुड कि और एक नई फिल्म ने नंबर लगाया है, वह आगामी फिल्म है, शतरंज ( Shatranj ) जी हां, बॉलीवुड के निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ( Dushyant Pratap Singh ) द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म शतरंज अब सिनेमाघरों में रिलीज होने पूरी तरह से तैयार है।
अब बात करते है, इस फिल्म के कलाकारों के बारे में। शतरंज इस आगामी फिल्म में बॉलीवुड के जाने – माने कलाकारों ने काम किया है। जिनमे हितेश तेजवानी ( Hitesh Tejwani ) मुख्य भूमिका में है, साथ ही शावर अली ( Shawar Ali ), हेमंत पांडे ( Hemant Pande ), ब्रूना अब्दुल्लाह ( Bruna Abdullah ), दलेर मेहंदी ( Daler Mehndi ), राजकुमार लालवानी ( Rajkumar Lalwani ), पंकज बेरी ( Pankaj Beri ), एकता जैन Ekta Jain ) सहित कई कलाकार है। अभिनेता हितेन तेजवानी इन्हे आज उनके उत्तम अभिनय के वजह से पूरी दुनिया जानती है। टेलिविजन से लेकर फिल्मों तक उन्हें लोकप्रियता मिली है। और अब फिरसे एक बार अपने फैन्स से मिलने सिनेमाघरों में उनकी आगामी फाइल शतरंज के जरिए आ रहे है।
दृष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित, यह फिल्म बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्माण आनंद मोशन पिक्चर्स ( Anand Motion Pictures ), ओरिजनल फिल्म लैब ( Original Film Lab ) और दुष्यंत कॉरपोरेशन ( Dushyant Corporation ) के आनंद प्रकाश ( Anand Prakash ), मृणालिनी सिंह ( Mrunalini Singh ) और फहीम रुस्तम कुरैशी ( Fahim Rustam Kureshi ) द्वारा किया गया है। हितेन तेजवानी इन्होंने फिल्म को लेकर दर्शकों से कुछ बाते की उन्होंने कहां कि, जैसे शतरंज के खेल में होता है, हर एक मोहरा होता है, हर एक प्यादा होता है, सभी की अलग – अलग चाल होती है। एक चाल चलते है, तो सामने वाले का प्यादा मात खाता है, ऐसे ही सामने वाला अपनी चाल चलकर दूसरे के प्यादे को मात देता है। और फिर उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन किसको मात देगा और कब चेक मेट होगा। इस बात का पता लगाने उन्होंने शतरंज फिल्म देखने कहा है। क्योंकि इस फिल्म में कई ट्विस्ट आपको देखने मिलनेवाले है।
इसीके साथ शतरंज फिल्म में संगीत अनजान भट्टाचार्जी ( Anjan Bhattacharjee ) और इंद्राणी भट्टाचार्जी ( Indrani Bhattacharjee ) इन्होने दिया है। फिल्म के टाइटल सॉन्ग की बात करे तो टाइटल सॉन्ग पंजाबी पॉप किंग दलेर मेहंदी ने अपने सुर और अभिनय से सजाया है। इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर सुहास राव ( Suhas Rao ) है। और साथ ही इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई, बैंगलुरु और दिल्ली में की गई है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री अर्जुमन मुगल ( Arjumman Mughal ) एक विशेष भूमिका के जरिए नजर आनेवाली है।
शतरंज एक शानदार फिल्म है। और निर्माताओं के अनुसार फिल्म इतनी बेहतर बनी है, कि दर्शक फिल्म के शुरुआत से अंत तक अपनी सीट से उठ नही पाएंगे। और वह दूसरी ओर निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह कि यह दूसरी फीचर फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के दर्शकों को निश्चित तौर पर बेहद पसंद आएगी। और फिल्म शतरंज इस साल याने की 17 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है।
Bollywood News बॉलीवुड की ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे