आज के तौर पर ज्यादातर दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट को देखना पसंद कर रहे हैं। उन टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक है नेटफ्लिक्स ( Netflix ) नेटफ्लिक्स ने कम समय में हि अपने नए और हटके कंटेंट के जरिए दर्शकों के दिल जीत लिए है। हाल हि ने नेटफ्लिक्स के एक वेब सिरीज ने हटके सीरीज दर्शकों को लेकर आई है उनमें से एक है स्क्वीड गेम Squid Game
वेब सीरिज स्क्वीड गेम 17 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सीरीज ने महज एक महीने में कई रिकॉर्ड तोड़े है। इस कोरियन वेब सीरिज को दुनिया भर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। दक्षिण कोरिया की स्क्वीड गेम सीरिज ने अब तक कई महशूर वेब सीरिज को पीछे छोड़ दिया है। इस सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कुछ दिनों पहले यह सीरिज मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्रैफिक नियमों को लेकर लिए गए एक ट्वीट पर आधारित थी। स्क्वीड गेम की एक छोटी क्लिप के माध्यम से उन्होंने नागरिकों को यातायात के नियम समझाने की कोशिश की।
Squid Game has officially reached 111 million fans — making it our biggest series launch ever! pic.twitter.com/SW3FJ42Qsn
— Netflix (@netflix) October 12, 2021
साथ हि वेब सीरीज को सिर्फ एक महीने में 13 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले है। नेटफ्लिक्स पर महशुर वेब सीरिज ब्रिजटन को स्क्वीड गेम ने पीछे छोड़ दिया है। स्क्वीड सीरिज को 30 से अधिक भाषाओं में चित्रित किया है साथ हि सीरीज में कुल 9 एपिसोड है और पहला सीजन 8 घंटे 12 मिनट का है।
स्क्वीड गेम ह्यांग डोंग – ह्युक द्वारा लिखित और निर्देशित एक कोरियाई टेलीविजन सीरिज है जिसमे ली जंग – जे, पार्क हे – सू, ओ येओंग – सु, वाई हा – जून, जंग हो – योन, हे सुंग – ताए, अनुपम त्रिपाठी और किम जू – यंग ने अभिनय किया है। नेटफ्लिक्स ने इसे 17 सितंबर 2021 को रिलीज किया था। धारावाहिक में एक प्रतियोगिता को दिखाया है जिसमे 456 खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिनमे से सभी बहुत बड़े कर्ज में डूबे हुए है। खिलाड़िया कुछ बच्चों के खेल खेलते है और खेलों में हार जाने पर उन्हें मार दिया जाता है तथा वे 45.6 मिलियन वॉन का इनाम भी नही जीत पाते।
इसकी कहानी निर्देशक ह्यांग इन्होंने वर्ष 2008 में तैयार की थी। वे किसी ऐसे को नही ढूंढ पाए जो उनकी कहानी खरीदना चाहे। आखिर में 2019 में नेटफ्लिक्स ने कहानी को अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन को बढ़ावा दें के अपने लक्ष्य के साथ स्वीकार किया। साथ हि यह सभी एपिसोड ह्यान ने खुद लिखे है।