’22 जी तुस्सी घंट हो’ (पंजाबी फिल्म) और ‘ब्यूटीफुल लव’ (मलयालम फिल्म) जैसी बीवी मूवीज के लिए संगीत क्रिएट करने वाले म्यूजिशियन टीनू अरोड़ा (Teenu Arora) का निविदिता चंदेल (Nivedita Chandel) अभिनीत गाना ‘बाकी सब ठीक है’ (Baaki Sab Theek Hai) रिलीज किया जा चुके हैं. इसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है।
पंजाबी (Punjabi) और मलयालम (Malyalam) फिल्मों में संगीत दे चुके म्यूजिशियन टीनू अरोड़ा (Teenu Arora) का नया हिंदी सॉन्ग (Hindi Song) ‘बाकी सब ठीक है’ (Baaki Sab Theek Hai) यूट्यूब पर जारी किया जा चुका है. ये गाना रिलीज होने के बाद से धमाल मचा रहा है. दर्शकों को निवेदिता चंदेल और शाहिद माल्या की जोड़ी धूम मचा रही है. उनका म्यूजिक वीडियो (Music Video) छाया हुआ है. सॉन्ग को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है. एक्ट्रेस की केमिस्ट्री तो कमाल की है.
गाना ‘बाकी सब ठीक है’ के वीडियो को जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर जारी किया गया है. टीनू अरोड़ा द्वारा रचित गीत के म्यूजिक दिल को छू ले रहे हैं. वहीं, इरशाद दलाल द्वारा रचे गए शब्द, संगीत से मेल खा रहे हैं. इसके बोल भी दिल में दस्तक दे रहे हैं. इस गाने को सिंगर शाहिद माल्या (Shahid Mallya) द्वारा गया है. वीडियो में निवेदिता चंदेल ( Novedita Chandel) लीड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. उन्होंने इसमें कमाल की एक्टिंग की है. गाने की धुन और एक्ट्रेस की केमिस्ट्री आपको अपनी यादों में खोने पर मजबूर करती है.
अगर निवेदिता (Nivedita Chandel) की बात की जाए तो वो बॉलीवुड ( bollywood ) में बड़े बैनर के साथ काम कर चुकी हैं, जिसमें जी म्यूजिक, सारेगामा, टी-सीरीज और कई अन्य शामिल हैं. इसमें उनके कुछ ‘ह्यूमेन तुमसे प्यार कितना’, ‘पागल ना करदे’, ‘तेरे बिना’, तकदी रावा ‘दो लफ्जों की’ जैसे सिंगल्स शामिल हैं, जहां निवेदिता विभिन्न खूबसूरत भूमिकाओं में दिखाई देती हैं.
वहीं, अगर म्यूजिशियन टीनू अरोड़ा (Teenu Arora) की बात की जाए तो वो इंडस्ट्री में कोई नया नाम नहीं हैं. टीनू ने मुंबई मस्त कलंदर, भावनाओ को समझो, कामसूत्र 3डी, आई एम बन्नी (हिंदी फिल्में) से लेकर 22 जी तुस्सी घंट हो (पंजाबी फिल्म), ब्यूटीफुल लव (मलयालम फिल्म) और आ छे अपनी जैसी विभिन्न फीचर फिल्मों को संगीत दिया है. दोस्ती अनलिमिटेड एक गुजराती फिल्म है. उन्होंने विभिन्न पुरस्कार विजेता लघु फिल्मों जैसे ‘ओल्ड किड’, ‘माई मदर इज ए लायर्स’, ‘शतिका’, ‘ब्लॉसम’, ‘किरदार’ और कई अन्य के लिए म्यूजिक बनाया है.