विश्व मे ऐसे कई महत्वपूर्ण दिवस है, जिसे हर साल न भूले वही दिन मनाया जाता है। और उसी महत्वपूर्ण दिनों में से एक है, शिक्षक दिवस ( Teacher’s Day 2021 ) जी हां, भारत में शिक्षक दिवस हर साल पांच सितंबर को मनाया जाता है। अब हममें से कुछ कम लोगों या छात्रों को पता नही होगा, की आखिरकार शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता हैं। तो आज आपको इस आर्टिकल द्वारा आपके सवाल का जवाब मिलेगा।
भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Dr. Sarvepalli Radhakrishnan ) का जन्मदिन ( 5 सितंबर ) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मानने की इच्छा जताई थी। डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। और वह देश के पहले उप राष्ट्रपति थे। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ। शिक्षक गुरु के समान होते हैं। इसलिए विश्व के कुछ देशों में शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है। कुछ देशों में छुट्टी रहती है, जबकि कुछ देश इस दिन को कार्य करते हुए मानते है।
इस दिन स्कूलों, कालेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते है। शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, साथ ही छात्र अपने शिक्षकों को गिफ्ट देते है। क्योंकि, एक शिक्षक छात्रों के भविष्य के जनक होते है। माता – पिता के बाद छात्रों के जीवन के शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है। हालाकि हम सभी को पता है, बाहर कैसे दिन चल रह है। कोरोना वाइरस के कारण स्कूलों, कालेजों सभी को ताला लगा हुआ है। इसलिए इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए इस बार अधिकतम स्कूल शिक्षक दिवस का त्योहार ऑनलाइन मनाने जा रह है। इसके कुछ आइडियाज हम आपके साथ शेयर कर रह है।
- सोशल मीडिया पर अपने शिक्षक को सेलिब्रिटी बनाएं – हालाकि आज के वक्त सभी युवक और साथ ही स्कूल के बच्चे भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है। तो सोशल मीडिया का शिक्षक दिन पर ऐसा इस्तेमाल करें। अपने शिक्षक के प्रति आभार प्रकट करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। सोशल मीडिया पर अपने शिक्षक की तस्वीर वाइरल करें और बताएं की कैसे उन्होने आपको एकेडमिक्स में अच्छे नंबर प्राप्त करने में मदद की।
- एक फोटो कोलाज के साथ धन्यवाद – यदि कई छात्र सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते है, तो भी कोई बात नही। यह भी एक आसान तरीकों के से एक है। छात्र अन्य सहपाठियों के साथ मिलकर एक फोटो कोलाज संदेश बना सकते हैं। यह सिर्फ एक अच्छा गिफ्ट नही है, बल्कि आसान भी होता है।
- ई – ग्रीटिंग कार्ड – अपने शिक्षक को सम्मानित करने के लिए कोई व्यक्तिगत ग्रीटिंग कार्ड भेज सकता है। इसमें अपने शिक्षकों की मेहनत का जिक्र करने की कोशिश करे, खासकर ऑनलाइन क्लास के दौरान।
- ZOOM पर दे सरप्राइज़ विश – कोरोना के दौर में ग्रुप मीटिंग के लिए zoom ऐप काफी पॉपुलर हुआ है। और इस में आप शिक्षक दिवस पर अपने अन्य दोस्तों के साथ शिक्षकों को झूम कॉल के जरिए सरप्राइज़ देकर विश कर सकते है।
- स्लाइडशो – आपको आपना वीडियो एडिट करना मुश्किल लग रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नही है। आप अपने शिक्षक के लिए स्लाइड शो प्रेजेंटेशन भी बना सकते हैं। इसमें आप उन्हे उस हर बात के लिए शुक्रिया कह सकते है।
Teacher’s Day Quotes –
- शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, आप जैसे शिक्षक ही वह कारण है, जिससे छात्र अपने लक्ष्यों और असाधारण चीजों को पूरा करते है।
- अक्षर – अक्षर हमें सिखाते है शब्द – शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमे सिखाते।
- शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते है, वे खुद को जला कर हम छात्रों की जिन्दगी रौशन कर देते है
- हर मुश्किल में आप की याद आती है क्योंकि आपके होने से हमारे जीवन की हर मुश्किल सुलझ जाती है।
- माता गुरु है, पिता भी गुरु है,विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है, जिससे भी कुछ सीखा है हमने, हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
ताजा तरीन खबरों के लिए हमारे साथ मीडिया हिंदुस्तान (Media Hindustan) पर बने रहे।