मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एनएच-69 के पास हुआ है हादसा. कार की स्पीड बहुत तेज थी.जिसके कारण कार ने अपनी नियंत्रण खो दिया. और मौके पर ही 4 हॉकी खिलाड़िओ की मौत हो गई. होशंगाबाद में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट चल रहे है, जिसमें ये खिलाड़ी शामिल हुए थे.
चारों खिलाड़ी हादसे के वक्त स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे. कार की स्पीड तेज होने के कारण कार ने अपना नियंत्रण खो दिया . और कार एक पेड़ से जा के टकरा गई. कार की टक्कर इतनी तेज थीं, कि कार के परखच्चे उड़ गए और टक्कर के बाद कार सड़क किनारे एक गड्ढे में जा धंसी. यह हादसा जिस जगह हुआ है, वो सड़क सिंगल लाइन की है, लेकिन हाईवे होने की वजह से भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं. इसी दौररान एक गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जा टकराई.
राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों नाम
मृतक खिलाडि़यों के नाम
शाहनवाज खान (इंदौर).
आदर्श हरदुआ (इटारसी).
आशीष लाल (जबलपुर).
अनिकेत वरूण (ग्वालियर).
इसके अलावा कार में 3 लोग और भी थे. वो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन सभी का इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है . इन तीनो घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी खिलाड़ी हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए हुए थे. इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख जताया है.