हाडोती क्षेत्र ही नहीं पुरे राजस्थान में ब्लड़ मेन के नाम से ख्याति प्राप्त सुरेंद्र अग्रवाल को रक्तदान शिविर लगवाने और लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहन के लिए 26 जनवरी के अवसर पर कोटा जिला प्रशासन द्वारा लगातार तीसरे वर्ष भी सम्मानित किया गया है.
कई वर्षों से सुरेंद्र अग्रवाल लोगों में रक्तदान की जनजागृति के लिए प्रयासरत हैं. राजस्थान रक्तदाता जीवनदाता संस्था अब तक 5000 से ऊपर मरीजों के लिए रक्तदान कर चुकी है. संस्थापक सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों में डेंगू और अन्य तरह की मौसमी बीमारियों में रक्त की कमी पूरे प्रदेश भर में रहती है. इस कारण कई लोगों की जान भी चली जाती है अपने कॉलेज समय में जब उन्होंने इस तरह की परेशानियों को देखा तब से उन्होंने इस कार्य का जिम्मा उठाया.
कोटा से कुल 77 प्रतिभाओं को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य को लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर कोटा के जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया.