Jayesh Patil ने हाल ही में Creative Buddies Studio प्रोडक्शन हाउस की नींव रखी है. जिसमें कई आर्टिस्ट और सेलिब्रिटीज को साइन कर यह बैनर बहुत जल्द म्यूजिक वीडियो और वेब सीरीज लाने वाला है. सिनेमैटोग्राफी एडिटिंग और डायरेक्शन सभी कलाओं में माहिर Jayesh Patil ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी बहुत मायने रखती है. किसी भी प्रोजेक्ट की सिनेमैटोग्राफी उसका एडिटिंग, और डायरेक्शन के द्वारा सामान्य से वीडियो शॉट को भी खास अंदाज से पेश कर सकते हैं.
यूं तो पिछले कई सालों से जयेश पाटील (Jayesh Patil ) फिल्म इंडस्ट्री में कई टेक्निकल काम कर चुके हैं परंतु cinematography उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों के अध्ययन में उन्होंने कैमरा उसके लेंस और शॉट डिवीजन में लाइटिंग इत्यादि को गहराई से समझा है.
उनका कहना है कि बहुत ज्यादा साधनों की अपेक्षा तकनीकी जानकारियां अधिक महत्वपूर्ण है. कई बार ऐसा होता है बहुत से कैमरा और लाइट एक्यूमेंट होने के बाद भी अच्छे रिजल्ट नहीं मिल पाते उसका मुख्य कारण है उन संसाधनों का सही से प्रयोग ना हो पाना और उनके बारे में पूरी जानकारी ना होना.
जयेश पाटिल ने बताया कि उनके बैनर Creative Buddies Studio अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ साथ कई प्रोड्यूसर, फाइनेंसर, डायरेक्टर जुड़ चुके हैं. हालांकि कोरोना महामारी के कारण फिलहाल वे शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं लेकिन जयेश ने कहा कि “हमारी टीम की तैयारियां पूरी है जैसे ही Covid संक्रमण में कमी आएगी हम तुरंत पूरी सावधानियों के साथ शूटिंग शुरू कर देंगे”